- माघ मेले के लिए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की तैयारी

- इंडस्ट्रीज को गंदा पानी न बहाने के दिए गए निर्देश

BAREILLY : माघ मेला को लेकर एडमिनिस्ट्रेशन और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड तैयारियों में जुट गए हैं। नदियों में मानक से अधिक गंदा पानी न छोड़ा जाए इसके लिए बरेली रीजन के सभी इंडस्ट्रीज को हिदायत दी गयी है। इंडस्ट्रीज को निर्देशों का पालन पूरे माघ मेले तक करना होगा। बावजूद इसके नदियों में गंदा पानी छोड़ा जाता है तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह डिसीजन मेले के दौरान नदियों में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए लिया गया है।

एक महीना तक चलेगा मेला

माघ मेला भ् जनवरी से फ् फरवरी तक चलेगा। इस दौरान लाखों श्रद्धालु नदियों में डुबकी लगाते है। लखनऊ पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड मुख्यालय ने रीजनल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड बरेली को नदियों के पानी को साफ रखे जाने को कहा है। क्योंकि डिस्टिलरी से निकलने वाला गंदा पानी नदियों को गंदा करता है।

ब्0 से अधिक इंडस्ट्रीज

प्रजेंट टाइम में बरेली रीजन में ब्0 से अधिक छोटे और बड़े उद्योग वर्क कर रहे हैं। इनमें से शुगर, पेपर, डिस्टिलरी, फर्टिलाइजर सहित मेजर पॉल्यूटिंग इंडस्ट्रीज की संख्या करीब ख्भ् है। यदि बरेली रीजन में शुगर मिल की बात करें तो इनकी संख्याक्भ् है। फिलहाल मझोला शुगर मिल बंद चल रही है। वर्क कर रहे सभी इंडस्ट्रीज को रामगंगा में गंदा पानी छोड़ने पर पाबंदी लगा दी गयी है। माघ मेले के दौरान डिस्टिलरी से निकले वाले गंदे पानी को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने ऑरो प्लांट और वॉयो कम्पोस्टिंग संयंत्र में पानी का इस्तेमाल करने को कहा है।

क्या है स्टैंडर्ड

पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने नदियों के पानी का स्टैंडर्ड मानक डिजॉल्व्ड ऑक्सिजन (डीओ) फ् एमजी से कम और बॉयोलॉजिक ऑक्सिजन डिजॉल्व्ड (बीओडी) ख् से भ् एमजी प्रति लीटर के बीच रखा है। लेकिन छोटे- बड़े नालों से गुजर कर रामगंगा में पहुंचने वाले गंदे पानी की वजह से रामगंगा का पानी पहले से ही स्टैंडर्ड मानक से अधिक पॉल्यूटेड है। ऐसे में मेले के दौरान गंदा पानी नदियों में न जाए इसके लिए बकायदा टीम भी बनायी गयी है। यह टीम नदियों के पानी का सेम्पल लेकर जांच करेगी।

माघ मेले को लेकर तैयारी कर ली गयी है। इस संबंध में सभी इंडस्ट्रीज को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे नदियों में गंदा पानी न डाले। ऐसा करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस काम के लिए एडमिनिस्ट्रेशन की भी मदद ली जाएगी।

आरके त्यागी, रीजनल ऑफिसर, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड

Posted By: Inextlive