सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट
सीएम के दौरे पर अभी भी संशय बरकरार
लिखित में नहीं आया कोई प्रोग्राम BAREILLY: सीएम के आने का अभी कोई लिखित प्रोग्राम नहीं आया है। ऐसे में, उनके आने को लेकर संशय बना हुआ है। बावजूद इसके प्रशासन की तैयारियां चौकस है। हालांकि, लैंडिंग पर डिसिजन नहीं हो पाया है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था का पूरा प्लान प्रशासन ने तैयार कर लिया है। यहां तक दूसरे जिलों से भी फोर्स मिल गई है। सभी कामों को किया जा रहा पूरासीएम को फ्0 नवंबर को बरेली में आना है। यहां पर उनके सपा जिलाध्यक्ष वीरपाल के बेटे की सगाई में शामिल होना है। इसके अलावा कई योजनाओं का उदघाटन करने की भी संभावनाएं हैं। लेकिन फ्राइडे रात तक भी सीएम के विजिट का कोई प्रोग्राम प्रशासन को नहीं मिला, जिसके चलते ही उनकी विजिट को संशय बना हुआ है। वहीं दूसरी और प्रशासन सभी लोहिया ग्रामों के निरीक्षण में लगा हुआ है। सौ फुटा रोड, पोस्टमार्टम हाउस, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, कुदेशिया फाटक, श्यामगंज चौराहा, लोहिया पार्क, इज्जतनगर थाना व अन्य जगहों पर भी काम कराया जा रहा है।
पुलिस ने तैयार किया प्लानवहीं पुलिस ने भी सीएम की सिक्योरिटी की पूरी तैयारी कर ली है। सिटी की फोर्स के साथ-साथ बाहर से भी फोर्स मिल गई है। सभी की ड्यूटी प्लान भी तैयार कर लिया गया है। जिस जगह लैंडिंग और विजिट का प्लान आएगा उसी जगह पर ड्यूटी लगायी जाएंगी। अभी पुलिस लाइन ग्राउंड में ही लैंडिंग मानकर पुलिस चल रही है लेकिन आरयू ग्राउंड की भी तैयारी पुलिस ने की है।
ये फोर्स रहेगी तैनात एएसपी-क्, डीएसपी-ब्, सीओ-9, एसएचओ-क्भ्, एसआई-70, लेडी एसआई-भ्, कांस्टेबल-फ्70, लेडी कांस्टेबल-ब्0 और ब् कंपनी पीएसी सीएम की सिक्योरिटी का प्लान तैयार कर लिया गया है। बाहर से भी फोर्स मिल गई है। जैसे ही प्रोग्राम फाइनल होगा डयूटी फिक्स कर दी जाएंगी। राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली