बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट
- 13 चौकियों पर तैनात होंगे दो-दो लेखपाल, रखेंगे निगरानी
-नदियों के किनारे स्थित अस्पताल भी किए गए चिन्हित MEERGANJ : मानसून की दस्तक के साथ ही तहसील प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए कमर कसी ली है। तहसील क्षेत्र में क्फ् बाढ़ चौकियों को चिन्हित किया गया है। इन चौकियों पर दो-दो क्षेत्रीय लेखपालों की तैनाती की गई है, जिससे समय से पहले ग्रामीणों के सुरक्षा प्रबंध उपलब्ध करा सके। सैकड़ों गांव होते हैं प्रभावितमीरगंज तहसील क्षेत्र में रामगंगा, बहगुल, ढोरा, दूजोड़ा, शंखा, किच्छा, पीलाखार, भाखड़ा, कुल्ली आदि नदियां कहर बरपाती हैं। इन नदियों में बाढ़ आने से सैकड़ों गांव चपेट में आ जाते हैं। बाढ़ को देखते हुए तहसील प्रशासन ने वर्षा से पहले ही क्षेत्र में क्फ् बाढ़ चौकियां स्थापित की हैं, जहां क्षेत्र के दो-दो लेखपालों को ड्यूटी लगाई गई है। वहीं बाढ़ से गांवों में फैलने वाले संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व पशु अस्पतालों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यहां बनेंगी पुलिस चौकियां प्राथमिक विद्यालय कपूरपुर, प्राथमिक विद्यालय बहरोली, जूनियर हाईस्कूल सिंधौली, प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर, प्राथमिक विद्यालय गहबरा, जूनियर हाईस्कूल शाही, प्राथमिक विद्यालय औंध, प्राथमिक विद्यालय चिटौली, प्राथमिक विद्यालय चंदपुर जोगियान, प्राथमिक विद्यालय डेलपुर, कुंवर ढाकनलाल इंटर कॉलेज सहोड़ा, प्राथमिक विद्यालय शीशगढ़, जूनियर हाईस्कूल दुनका।बरसात के मौसम में बाढ़ से ग्रामीणों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए क्फ् बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं,जहां लेखपालों की तैनाती रहेगी। नाव व अस्पतालों को चिन्हित कर लिया गया है।
पुष्पा देवरार, एसडीएम मीरगंज