- 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई जांच समिति की ओर से रिपार्ट सौंपने की डेट

- एडीएम को विभिन्न तहसीलों के अधिकारी सौंपेंगे 186 नई ग्राम पंचायतों की जांच रिपोर्ट

BAREILLY: मजरों को ग्राम पंचायत बनाने की कवायद में एडीओ का खेल उजागर होने के बाद प्रशासन के आलाधिकारी हरकत में आ गए हैं। बनाए गए क्8म् ग्राम पंचायतों को फिर से शासन में दर्ज परिसीमन के तहत पूरी प्रक्रिया अपनाकर जांच के आदेश दिए गए। गांवों के पुर्नगठन पर आई आपत्तियों की जांच सभी तहसीलों के एसडीएम को सौंपी गई है। डीएम ने जांच समिति को रिपोर्ट सौंपने के लिए समय भी बढ़ा दिया है। अधिकारियों को तीस नवंबर तक रिपोर्ट देनी थी, लेकिन मुख्यमंत्री के संभावित दौरे की वजह से इसे फ्क् दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।

यह था मामला

डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी ने ग्राम पंचायत बनाने के लिए ख्80 मजरों को ग्राम पंचायत से जोड़ने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। लेकिन बनाई गई नई ग्राम पंचायतों पर करीब क्भ्भ् आपत्तियां आई। आपत्तियों में एडीओ की रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए गए थे.सीडीओ शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि सभी तहसीलों के एसडीएम को रिपोर्ट बनाने में संबंधित ब्लॉक के बीडीओ सहायता करेंगे।

विकास खंडों में बनाई गई ग्राम पंचायतें

बरेली के विभिन्न विकास खंडों में वर्तमान समय में क्007 ग्राम पंचायतें हैं, जो बनाई गई नई क्8म् ग्राम पंचायतों को जोड़कर पर्नुगठन के बाद क्क्9फ् हो गई। इसमें क्यारा में ख्, बिथरी चैनपुर में क्0, भोजीपुरा में क्ख्, फतेहगंज पश्चिमी में क्ब्, मीरगंज में 8, आलमपुर में क्0, मझगवां में क्7, रामनगर में म्, शेरगढ़ में क्म्, बहेड़ी में क्7, दमखोदा में 9, नवाबगंज में ख्ख्, भदपुरा में क्ब्, फरीदपुर में क्ब् और भुता में क्भ् नई ग्राम पंचायतें बनाई गई हैं।

Posted By: Inextlive