एडीएम ई ने महसूस किया सौ फुटा का 'दर्द'
15 अक्टूबर तक नौ सौ मीटर तक की सड़क बनाकर करनी है तैयार
BAREILLY: सौ फुटा रोड के गड्ढों का दर्द पब्लिक तो काफी वक्त से झेलती आ रही है, पर वेडनसडे एडीएम ई अरुण कुमार ने भी इस तकलीफ को महसूस किया। रोड का निरीक्षण करने पहुंचे एडीएम साहब को रोड पर उड़ते धूल के गुबार चलते अपनी गाड़ी की विंडो ही बंद करनी पड़ गई। उन्होंने दोनों ओर से सड़क का निरीक्षण किया और पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर्स व ठेकेदार को जल्द से जल्द 900 मीटर तक की सड़क का काम पूरा कर इसे चालू कराने के निर्देश दिए। वहीं डीएम ने क्भ् अक्टूबर तक सौ फुटा रोड चालू करने का टाइम पहले ही निर्धारित ि1कया है। डेली देनी होगी रिपोर्टएडीएम ई ने निरीक्षण के दौरान पाया कि नौ सौ मीटर तक की सड़क पर फर्स्ट लेयर की कोडिंग हो गई है, लेकिन करीब क् किमी की सड़क पर अभी तक कोई काम स्टार्ट नहीं हुआ है। यहां कि नौ सौ मीटर तक की सड़क को फोरलेन और बाकी सड़क को थ्री लेन बनाया जाना है। वहीं अभी तक पेड़ों की जड़े नहीं हटायी गई हैं, जिससे भी निर्माण में दिक्कत हो रही है। एडीएम ई ने मौके से फोटोग्राफ भी कलेक्ट किए हैं। इसके अलावा निर्माण में लगे इंजीनियर व ठेकेदार को डेली रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।