अब गांव में ही बनेगा आधार कार्ड
अब गांव में जाकर बनेंगे आधार कार्ड
डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन तैयार करेगा ग्राम वाइज रोस्टर BAREILLY: जिन लोगों का आधार कार्ड नहीं बना है वो न तो परेशान हों और न ही किसी को इसके लिए पैसा दें। सभी लोगों का आधार कार्ड बनाया जाएगा। सबसे ज्यादा लोग प्राब्लम रूरल एरिया से आ रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रूरल एरिया का रोस्टर तैयार किया जाएगा। जिसके तहत गांव-गांव जाकर आधार कार्ड बनाये जाएंगे। जिन लोगों की उंगलियों और आंख में कोई प्राब्लम है तो वह रायफल क्लब या तहसील के कैंप में लगी मशीनों में जाकर आधार कार्ड बनवा सकेंगे। ख्भ् लाख लोगों के आधार कार्ड बनना बाकीगैस सब्सिडी में आधार कार्ड की मांग को देखते हुए आधार कार्ड बनवाने की मारामारी मची हुई है। इसी का फायदा उठाकर लोग उगाही भी कर रहे हैं। एडीएम प्रशासन अरुण कुमार ने बताया कि ख्भ् लाख आधार कार्ड बनने बाकी हैं। इसके तहत अब सिटी में सिर्फ भ्0 मशीनें ही वर्क करेंगी और ख्भ्0 मशीनों को रूरल एरिया में लगाया जाएगा। यदि कोई कार्ड बनाने के लिए रुपए की डिमांड करता है तो तहसीलदार व एसडीएम से कंप्लेन करें।