जनशिकायतों निस्तारण नहीं करने पर एसडीएम पर होगी कार्रवाई
बरेली (ब्यूरो)। डीएम मानवेंद्र ङ्क्षसह ने कहा कि जनपद में जिन स्थानों पर पंचायत भवनों के निर्माण के लिए भूमि का चयन नहीं हो पाया है, उन स्थानों पर शीघ्र ही भूमि चयन की प्रक्रिया सम्पन्न करा दी जाए। लंबित जनशिकायतों का निस्तारण हफ्ते भर में हो जाए, वर्ना एसडीएम पर कार्रवाई होगी। कैंप कार्यालय में देर शाम डीएम ने यह निर्देश अधिकारियों को दिए।
सीडीओ ने दी जानकारी
सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग ने उन्हें बताया कि जिले की सभी तहसीलों में पंचायत भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति की नियमित समीक्षा की जा रही है। अधिकांश तहसीलों में निर्माण कार्य की प्रगति संतोषजनक है। इसके बाद डीएम ने सभी एसडीएम को जनशिकायतों के निस्तारण में कोई कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। बोले, आइजीआरएस में जो भी शिकायतें लंबित हैं, उनका शीघ्र व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराया जाए। शिकायतें लंबित मिलने पर उन्होंने असंतोष जताया। सभी एसडीएम को एक हफ्ते में सभी जनशिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि उसके पश्चात भी कोई शिकायत लंबित पाई जाती है तो संबंधित एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्त शिकायतों का निस्तारण एक निश्चित समय सीमा के अंतर्गत किया जाए। यदि किसी शिकायतकर्ता की शिकायत का निस्तारण समय पर नहीं होता है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।