जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में कार्ययोजना पारित
बरेली (ब्यूरो)। जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कहा कि जनपद के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों का समन्वय बहुत जरूरी है। इससे विकास की प्रगति और बढ़ जाएगी। वह फ्राइडे को मैफेयर लॉन में हुई बोर्ड की बैठक में बोल रही थीं। उन्होंने ठेकेदारों को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान जनपद में विकास के लिए 38 करोड़ रुपए की कार्य योजना पर सर्वसम्मति से मुहर लगी। लाइसेंस होंगे निरस्त
अध्यक्ष ने ठेकेदारों को दो टूक कहा कि जिसका कार्य समय पर पूरा नहीं किया गया, उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की समस्याओं का निस्तारण निर्धारित समयावधि में करने के निर्देश दिए।
इन प्रस्तावों को मिली स्वीकृति
बैठक में 38 करोड़ रुपए की कार्य योजना पारित की गई, इसके अंतर्गत खड़ंजा, नाला, पक्की सडक़, एलईडी लाईट व पांच अमृत सरोवर बनाए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।
बैठक में एमएलसी कुंवर महाराज, फरीदपुर विधायक डॉ। श्याम बिहारी लाल, नवाबगंज विधायक एमपी आर्य, सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उपेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।