अतिक्रमण पर कार्रवाई के साथ जुर्माना
बरेली (ब्यूरो)। शहर में फुटपाथ व रोड को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए निगम की ओर से थर्सडे को टीम ने अतिक्रमण हटाने के साथ ही अनाउंसमेंट कर अतिक्रमणकारियों से फुटपाथ को खाली करने को कहा गया। निगम की कार्रवाई के दौरान जगह-जगह नोकझोंक भी होती रही।
तोड़ दी सीढिय़ां
शहर के सडक़ व फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नगर निगम ने अभियान छेड़ रखा है। गुरुवार को अतिक्रमण प्रभारी महातम यादव ने बदायूं रोड स्थित शिव स्वंयर बैंक्वेट हाल द्वारा नाले के ऊपर सीढ़ी व रेङ्क्षलग को तोडऩे के साथ दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। सीढिय़ां तोडऩे के दौरान निगम के अफसरों व कब्जेदारों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। वहीं ललतेश सक्सेना के नेतृत्व वाली टीम ने कोहाड़ापीर, कुतुबखाना, डीडीपुरम समेत अन्य स्थानों पर सडक़ पर लगे कपड़े, कंप्रेसर स्टोर, इंजन सर्विस समेत फास्ट फूड के ठेले व अन्य प्रतिष्ठानों के सामान जब्त कर लिए। दस्ता प्रभारी जयपाल ङ्क्षसह पटेल ने बैंक व शाङ्क्षपग माल के बाहर लगे वाहन स्टैंड को तत्काल हटाने की चेतावनी देने के साथ कुछ वाहनों का चालान भी किया। वहीं सहायक नगर आयुक्त विवेक त्रिपाठी ने भी अलग-अलग स्थानों पर अतिक्रमण को हटाया।
सामान छीनने की कोशिश
डीडीपुरम में अतिक्रमण हटाने के दौरान कब्जेदारों ने नगर निगम की टीम से झीनाझपटी भी की। सुरक्षाबलों के सख्ती के बाद किसी तरह वह पीछे हटे। कार्रवाई के दौरान खलबली मची रही। वहीं दूसरी टीमों के साथ भी लोग नोकझोंक करते नजर आए।