सोशल मीडिया पर बरेलियंस चाइनीज मांझे के खिलाफ जाहिर कर रहे नाराजगी. आए दिन हो रहे मांझे से हादसे पब्लिक व पक्षी हो रहे घायल

बरेली(ब्यूरो)। सरकारी की ओर से भले ही चाइनीज मांझे के इस्तेमाल पर रोक लगा रखी हो। लेकिन, शहर में पतंगबाज अब भी चाइनीज मांझे का इस्तेमाल कर रहे हैैं। जिसके कारण पब्लिक और पक्षी जख्मी हो रहे हैैं। तीन दिन पहले ही किला पुल पर चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक युवक की गर्दन व उंगलिया कट गईं थी। इस तरह के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैैं। चाइनीज मांझे को पूरी तरह से मार्केट से आउट करने को लेकर बरेलियंस सोशल मीडिया पर अपने गुस्से को जाहिर कर रहे हैैं।

तेज धार डिमांड की वजह
जानलेवा होने की वजह से चाइनीज मांझे के इस्तेमाल पर 2017 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने प्रतिबंध लगा दिया था। उसके बाद भी इसका इस्तेमाल, पब्लिक की जान पर बन रहा है। चाइनीज मांझे की तेज धार होने के कारण इसके स्पर्श में अगर कोई पक्षी या व्यक्ति आ जाता है तो यह उसे घायल कर देता है। कभी-कभी तो यह जानलेवा भी साबित हो जाता है। चाइनीज का इस्तेमाल करते समय जरा सा टकराव होने पर यह उंगली, हथेली समेत किसी भी हिस्से को काटकर घायल कर देता है।

चोरी-छिपे हो रही बिक्री
चाइनीज मांझे की धार तेज होने के कारण पतंगबाज इसकी डिमांड अधिक करते हैैं। पतंग लड़ाने के लिए लोग डोर को कटने से बचाने के लिए मजबूत धागे के लिए चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि प्रतिबंध के बाद भी इसका इस्तेमाल व बिक्री चोरी-छिपे की जा रही है।

हादसे के प्वाइंट्स
ओवरब्रिज पर बेरिकेडिंग न होना व पुरानी बेरिकेडिंग खस्ताहाल होने के कारण हादसे हो रहे हैैं। वहीं अटल सेतु व चौपुला पुल पर अब भी किसी तरह की बेरिकेडिंग नहीं की गई है। वहीं किला पुल पर पोल के सहारे दोनों साइड में तार लगाए गए थे। लेकिन, अब वह भी कई जगह से उखड़ चुके हैैं, जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैैं।

-श्यामगंज पुल
-हार्टमैन पुल
-कुदेशिया पुल
-चौपुला पुल
-अटल सेतु

पब्लिक ऑन सोशल मीडिया
-ताजीम ए मुसीबत नाम के ट्वीटर हैैंडल से ट्वीट करते हुए मांझे से गर्दन काटने का जिक्र किया है। साथ ही लिखा है कि प्रशासन चाइनीज मांझे की बिक्री को रोकने में नाकाम है।

-सितंबर माह में मांझे से उंगली कटने की घटना के बारे में लिखते हुए भीम आर्मी नाम के ट्वीटर हैंडल पर मांझे पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है।

-अजय सिंह ट्वीटर पर लिखते हैैं कि चाइनीज मांझे से इंसानों के साथ ही पक्षियों को भी नुकसान हो रहा है। इसको लेकर सख्ती से कार्रवाई करने की आवश्यकता है

सांसद ने लिखा था सीएम को लेटर
आंवला लोकसभा से भाजपा के सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अगस्त माह में चाइनीज मांंझे की बिक्री पर सख्ती से प्रतिबंध लगाने को लेकर पत्र लिखा था। सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने पत्र में बताया था कि चाइनीज मांझे से रोज चार-छह लोग जख्मी हो रहे हैं।

मांझे से हादसे होने का मामला संज्ञान में आया है। इसकी समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
-शिवाकांत द्विवेदी, जिलाधिकारी

Posted By: Inextlive