कोरोना कफ्र्यू में भी एक्सीडेंट अनलॉक
- रोड एक्सीडेंट में हर दो दिन में औसतन तीन लोग गंवा रहे जान
- कोरोना कफ्र्यू के दौरान मई माह में सर्वाधिक 44 लोगों ने गंवाई जान बरेली : रोड एक्सीडेंट में डिस्ट्रिक्ट में हर दो दिन में औसतन तीन लोग जान गंवा रहे हैं। हैरत की बात यह है कि कोरोना कफ्र्यू में भी मौत की बेकाबू रफ्तार नहीं थमी। कोरोना कफ्र्यू के दौरान मई माह में साल के छह महीनों की अपेक्षा सड़क दुर्घटना में सर्वाधिक लोगों ने जान गंवाई। जिसमें जान गंवाने वालों के साथ-साथ घायलों की संख्या करीब इर्द-गिर्द ही रही। जनवरी से जून तक 189 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। मार्च में सबसे ज्यादा हादसेसाल 2020 की अपेक्षा वर्ष 2021 में जून माह तक की स्थिति पर गौर करें तो सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई। वर्ष 2020 में जून तक 375 हादसों में 168 लोगों ने जान, वहीं 235 लोग घायल हुए। इधर, साल 2021 में 425 हादसों में 189 लोगों की जान चली गई, 320 लोग घायल हुए। सर्वाधिक 94 हादसे मार्च माह में हुए जिसमें 88 लोग घायल हुए। गनीमत रही कि मृतकों की संख्या महज 26 रही। जबकि, कोरोना कफ्यू् में मई माह में 64 हादसों में 44 लोगों की जान चली गईं, वहीं 43 लोग घायल हो गए। 22 ब्लैक स्पाट जहां सड़क हादसे का सबब बने हुए हैं वहीं नियमों की अनदेखी भी जान पर भारी पड़ रही है।
वर्ष 2021 की स्थिति पर नजर : माह हादसे मृतक घायल जनवरी 70 37 41 फरवरी 69 28 52 मार्च 94 26 88 अप्रैल 71 27 49 मई 64 44 43जून 57 27 47
कुल 425 189 320 वर्ष 2020 की स्थिति पर नजर : माह हादसे मृतक घायल जनवरी 80 25 63 फरवरी 82 39 46 मार्च 69 31 42 अप्रैल 22 12 11मई 54 28 36
जून 68 33 37 कुल 375 168 235 वर्ष 2020 में हादसे दुर्घटनाएं : 680 मौतें : 346 घायल : 425 लोग यातायात नियमों का पालन करें। दो पहिया चलाते वक्त हेलमेट जरूर पहनें। कार चलाते वक्त सीट बेल्ट जरूर पहनें। सावधानी ही सड़क दुर्घटना से बचाव है। - राम मोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक