पद्मावत एक्सप्रेस से टकराया गायों का झुंड, हादसा टला
- इमरजेंसी ब्रेक मारे के बाद भी एक गाय ट्रेन के इंजन में फंसी
BAREILLY: लोको पायलट की सूझबूझ से पद्मावत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। अचानक ट्रैक पर गायों का झुंड आ गया था। यह देखकर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। जिससे झुंड तक पहुंचते-पहुंचते ट्रेन की रफ्तार काफी कम हो गई। हालांकि, एक गाय इंजन के नीचे फंस गई। जिससे इंजन पटरी से उतरते-उतरते बचा। स्टेशन से कर्मचारी पहुंचे तो गाय का शव इंजन के नीचे से निकाला गया। इसके चलते ट्रेन करीब 29 मिनट तक घटनास्थल पर खड़ी रही। टिसुआ के पास हुआ हादसाप्रतापगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस थर्सडे रात करीब पौने दो बजे बिलपुर और टिसुआ के बीच थी। उस समय ट्रेन की रफ्तार करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटा थी। तभी गायों का झुंड अचानक रेल ट्रैक पर आ गया। कुछ ही दूरी पर गायों के झुंड को देखकर लोको पायलट के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाए। इससे कई यात्री सीट से नीचे गिर गए और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इंजन की टक्कर से कई गाय दूर जा गिरीं, जबकि एक गाय इंजन के नीचे फंस गई। किसी तरह लोको पायलट ने ट्रेन को रोका और रेलवे कंट्रोल को सूचना दी। जिसके बाद गाय के शव को इंजन से निकालने के बाद ट्रेन को बरेली के लिए रवाना किया गया।