बरेली में हादसे ने छीन ली दो परिवारों की खुशियां
बरेली (ब्यूरो)। शादी दो परिवारों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आती है। इसकी तैयारियों के उल्लास को अगर गम का ग्रहण लग जाए तो दोनों परिवारों के दर्द को सहज ही समझा जा सकता है। शादी की तैयारियों के बीच एक सडक़ हादसे ने दो परिवारों को ऐसा दर्द दिया कि उनकी खुशियां पल भर में चकनाचूर हो गईं। बेसिक के टीचर और उनका परिवार शादी की खुशियां मनाने की तैयारी कर रहा था। दूसरी तरफ दुल्हन पक्ष इस तैयारी में पल-पल उनके साथ था। इस तैयारियों के बीच ही हादसे ने टीचर और उनकी होने वाली दुल्हन के परिवार की खुशियां छीन ली। वह अपने दोस्त के साथ खुद की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे थे कि उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार टीचर और उनका दोस्त गंभीर रूप से घालय हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को निजी अस्पताल भेजा, पर वहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। इसके कुछ देर बाद ही घायल दोस्त ने भी दम तोड़ दिया। इससे टीचर और उनकी दुल्हन के परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। टीचर की खुशी में हर पल हाथ बंटाने वाले उनके दोस्त के परिवार पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नौ दिसंबर को थी शादीअलीगंज थाना क्षेत्र के गैनी के रहने वाले 27 वर्षीय संदीप पुत्र रूम सिंह प्राइमरी स्कूल के टीचर थे। उनकी तैनाती शाही के लालपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में थी। वह शाही के गांव कुल्छा गांव में रहने वाली बुआ जयदेवी के घर रहते थे। यहां से उन्हें स्कूल पास पड़ता था। संदीप के पिता पुलिस विभाग में एससीपी के पद पर चंदोसी में तैनात हैं। संदीप की शादी रामपुर बिलासपुर की रहने वाली एक युवती से तय हुई थी। दोनों की शादी नौ दिसंबर को तय थी। इसको लेकर घर में खुशियां को माहौल था। दोनों परिवार के सभी लोग शादी की तैयारियां में जुटे थे, लेकिन हादसे ने दोनों ही परिवारों की खुशियां छीन लीं।
कार्ड बांटकर लौट रहे थे
मृतक के चाचा राजवीर सिंह ने बताया कि संदीप सिंह अपने दोस्त पीतम सिंह के साथ शादी के कार्ड बांटने गए थे। सैटरडे नाइट को लौटते समय हादसे का शिकार हो हो गए। पुलिस ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी हाइवे पर एएनए मोड़ के पास हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो संदीप और पीतम रोड किनारे पड़े मिले। उनकी बाइक भी पास ही खाई में पड़ी थी।
मृतक के चाचा राजवीर सिंह ने बताया कि संदीप से उनके बुआ के बेटे की फोन पर करीब साढ़े सात बजे बात हुई थी। इस दौरान संदीप ने बताया था कि वह 15 से 20 मिनट में घर पहुंचने वाला है। इसके काफी देर बाद तक जब दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने दोनों को फोन किया, पर किसी का भी फोन नहीं उठा। चिंचित परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। कुछ देर बाद ही पुलिस ने घटना की जानकादी दी। इसके बाद घर में मातम छा गया। दोस्त के घर में कोहराम
टीचर संदीप के साथ कुल्छा का रहने वाले 22 वर्षीय पीतम सिंह शादी के कार्ड बांटने गए थे। हादसे में उसकी भी मौत हो गई थी। इसके बाद से ही पीतम के घर में भी कोहराम मचा हुआ है। पीतम सिंह किसानी करते थे।
अज्ञात वाहन की तलाश में शुरू
परिजनों ने बताया कि संदीप और उनके दोस्त पीतम शादी के कार्ड बांटकर घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच हाइवे पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मारी थी। परिजनों ने पुलिस को अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दी है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्जकर वाहन की तलाश शुरू कर दी।