बाइक को उड़ाते हुए हेड पोस्ट ऑफिस में घुसा ट्रक
हादसे में यूपीएससी का प्रतियोगी छात्र व मां गंभीर रूप से घायल
हेड पोस्ट ऑफिस की दीवार व बाहर लगे लेटर बॉक्स भी उखड़े लोगों का पुलिस पर देर से पहुंचने का आरोप BAREILLY: सिटी में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। हेड पोस्ट ऑफिस के पास एक मिनी ट्रक बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मारते हुए पोस्ट ऑफिस में जा टकराया। टक्कर इतनी तेज दी कि बाइक ट्रक में फंस कर चकनाचूर हो गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पब्लिक ने दोनों को बाहर निकालकर प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया। हादसे के बाद रोड पर जाम भी लग गया। ट्रैफिक पुलिस की क्रेन के देर से पहुंचने के चलते जेसीबी से मिनी ट्रक को हटाना पड़ा। मां को हॉस्पिटल ले जा रहा थाघायलों की पहचान चांदपुर, अलीगंज निवासी सुधीर कुमार और उसकी मां कमलेश के रूप में हुई है। सुधीर यूपीएससी का प्रतियोगी छात्र है। सुधीर के पिता गेंदनलाल हेड पोस्ट ऑफिस में मल्टी टास्किंग स्टाफ डिपार्टमेंट में तैनात हैं। उनकी पत्नी कमलेश हार्ट पेशेंट हैं। कमलेश का मिशन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। ट्यूजडे सुबह सुधीर को मां को मिशन हॉस्पिटल लेकर जाना था। मां के इलाज से जुड़े कुछ कागजात पिता गेंदनलाल के पास रखे हुए थे, जिसको लेने के लिए सुधीर पहले पोस्ट ऑफिस आने के लिए निकला।
बाइक हो गइर् चकनाचूर सुधीर ने बताया कि जैसे ही वह हेड पोस्ट ऑफिस के पास पहुंचा तो उसने देखा कि एक मिनी ट्रक सामने से तेज स्पीड में आ रहा है। ट्रक ने अचानक दूसरे व्हीकल को ओवरटेक करने का प्रयास किया जिससे ट्रक उसकी साइड में ही आ गया। उसने बाइक के ब्रेक भी लगाए लेकिन तब तक मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और मिनी ट्रक के नीचे फंस गई। हेड पोस्ट ऑफिस के मेन गेट की दीवार भी गिर गई। मिनी ट्रक पोस्ट ऑफिस के सामने लगे सभी लेटर बॉक्स को उखाड़ते हुए बड़ी मुश्किल से रुका। जेसीबी से हटाना पड़ावहीं हेड पोस्ट ऑफिस से सटे टैंट मालिक अशोक ने बताया कि वह दुकान में पूजा कर रहे थे कि अचानक तेज आवाज आई। बाहर निकलकर देखा तो ट्रक के नीचे दो लोग दबे हुए थे। दोनों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। सूचना पर गेंदनलाल भी तुंरत मौके पर पहुंचे। कैंट के सभासद इरविन ने बताया कि सूचना के बाद भी पुलिस काफी देर बाद मौके पर पहुंची। वहीं हादसे की वजह से सड़क पर जाम लग गया। थाना पुलिस ने वहां से गुजर रही जेसीबी से मिनी ट्रक को हटाकर साइड में किया। सब काम होने के बाद ट्रैफिक पुलिस क्रेन के साथ पहुंच पाई।
हो चुके हैं तीन ऑपरेशन हादसे में बुरी तरह से घायल सुधीर को अपने से ज्यादा अपनी मां की चिंता है। उसने बताया कि वह आईएएस बनना चाहता है। उसने तैयारी पूरी ना होने के चलते संडे को हुआ यूपीएससी का एग्जाम भी नहीं दिया था। वहीं गेंदनलाल ने बताया कि वह पोस्ट ऑफिस में मौजूद थे। अचानक कुछ लोग आए और बोले कि उनके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है। उन्होंने बताया कि कमलेश के तीन ऑपरेशन हो चुके हैं। वह हार्ट पेशेंट भी हैं।