आरयू में स्टूडेंट्स की कई मांगों को लेकर एबीवीपी का प्रदर्शन

करीब से 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग को घेरा

BAREILLY: स्टूडेंट्स की विभिन्न प्रॉब्लम्स को लेकर वेडनसडे को एबीवीपी की अगुवाई में स्टूडेंट्स ने आरयू में जमकर प्रदर्शन किया। करीब क्00 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के समक्ष प्रदर्शन किया। ना केवल बरेली बल्कि रामपुर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, धामपुर, बिजनौर समेत दूसरे डिस्ट्रिक्ट्स के स्टूडेंट्स भी इसमें शामिल थे। करीब एक घंटे तक चले धरना प्रदर्शन में पहले तो उन्होंने एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग का घेराव किया उसके बाद रजिस्ट्रार एके सिंह को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद उन्होंने वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन से भी उनके ऑफिस में वार्ता कर ज्ञापन सौंपा। वीसी ने उनकी कई मांगों पर आश्वासन देते हुए त्वरित कार्रवाई का आदेश भी दिया।

फ्7 मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

एबीवीपी ने स्टूडेंट्स की फ्7 मांगों को लेकर घेराव किया। इसमें मुख्य रूप से प्रांत संगठन मंत्री दीपक ऋषि, सह संगठन मंत्री महेश राठौर, डॉ। भूपेंद्र सिंह, डॉ। राजीव, सुमित गुर्जर, जवाहर लाल, यशवंत सिंह, दुष्यंत गौढ़ समेत कई मेंबर्स रहे। पीएचडी जल्द शुरू कराने, कई नए कोर्सेज खोलने, फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर एडमिशन लेने वालों पर कार्रवाई करने, यूजी व पीजी में सीटें बढ़ाने, स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन की डेट डिक्लेयर करने समेत कई मांगों को लेकर उन्होंने जमकर नारेबाजी। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कैंपस में पुलिस भी मौजूद रही। सुरक्षाकर्मियों ने उनके प्रदर्शन को देखते हुए अंदर से ही एडी बिल्डिंग का गेट बंद कर दिया। वे गेट को घेरकर ही एक घंटे तक प्रदर्शन करते रहे। इसके बाद रजिस्ट्रार ने बाहर आकर उनकी मांगें सुनीं और ज्ञापन लिया। बाद में एबीवीपी ने वीसी से मुलाकात कर अपनी मांगों को लागू करने का आश्वासन लिया।

इंटरनेट मार्कशीट से होगा एडमिशन

इंटरनेट की मार्कशीट से एडमिशन दिए जाने की मांग को लेकर आरयू ने परमीशन दे दी है। इस बाबत सभी कॉलेजेज को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। काफी दिनों तक यूनिवर्सिटी में कर्मचारियों की स्ट्राइक रही। इस वजह से आरयू जारी रिजल्ट की मार्कशीट तैयार नहीं करा पाया और जिनकी मार्कशीट तैयार हो गई है वे स्टूडेंट्स को नहीं मिले हैं। ऐसे कॉलेजेज में एडमिशन रुके हुए हैं। बीसीबी ने भी इंटरनेट मार्कशीट के आधार पर एडमिशन कराने की परमीशन मांगी थी, जिस पर आरयू ने कोई जवाब नहीं दिया। प्रदर्शन के बाद आरयू ने इस पर आदेश जारी कर दिया।

Posted By: Inextlive