- 27 अगस्त को एबीवीपी आरयू में करने वाले हैं प्रदर्शन

BAREILLY: एबीवीपी के स्टूडेंट्स मेंबर्स ने वीसी के समक्ष रखी जाने वाली अपनी मांगों को बीसीबी के प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव को अवगत कराया तो उन्होंने भी अपनी दो मांगों को उनमें शामिल करने की सलाह दे डाली। दरअसल ख्7 अगस्त को एबीवीपी फ्भ् सूत्रीय अपनी मांगों को लेकर आरयू में जोरदार प्रदर्शन करने वाले हैं। इसी क्रम में वेडनसडे को सुमित गुर्जर, अभिषेक सैनी, अभय चौहान, पवन सक्सेना, दिनेश गंगवार समेत कई स्टूडेंट्स लीडर्स ने उन मांगों का ज्ञापन प्रिंसिपल को सौंपा, ताकि वे आरयू तक फॉरवर्ड कर सकें। सुमित ने सभी मांगों को बिंदुवार उनके सामने रखे। इसके बाद प्रिंसिपल ने उनकी मांगों को आरयू तक पहुंचाने का आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी भी दो डिमांड हैं जिन्हें वे अपनी मांगों में शामिल कर सकते हैं।

प्राइवेट कॉलेज में ही हो एग्जाम

प्रिंसिपल ने अपनी डिमांड रखते हुए कहा कि प्राइवेट कॉलेज में भी मेन एग्जाम्स होने चाहिए। प्राइवेट कॉलेज में प्रैक्टिकल एग्जाम्स तो होते हैं, लेकिन मेन एग्जाम्स का सेंटर बीसीबी को बना दिया जाता है, जिससे सारा बर्डन कॉलेज पर आ जाता है। वहीं स्टूडेंट्स को भी प्रॉब्लम होती है। दूसरी डिमांड रखते हुए उन्होंने कहा कि बाकी कॉलेजेज को भी प्राइवेट फॉर्म जमा करने की परमीशन मिलनी चाहिए, जिससे बीसीबी पर से हजारों स्टूडेंट्स का एग्जाम्स कंडक्ट कराने का प्रेशर कम हो सके। बीसीबी करीब भ्भ् हजार प्राइवेट स्टूडेंट्स का एग्जाम कंडक्ट कराता है।

Posted By: Inextlive