एबीवीपी ने दो घंटे बंद रखा आरयू का ऑफिस
BAREILLY: स्टूडेंट्स की विभिन्न मांगों को लेकर एबीवीपी के मेंबर्स ने आरयू में जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग को बंद रखा। इस दौरान स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को भी बुलाना पड़ा। वीसी ने जब मांगें सुनने के लिए संगठन के मेंबर्स को अपने ऑफिस बुलाया तब कहीं जाकर प्रदर्शन शांत हुआ।
फ्फ् परसेंट सीटें बढ़ाने की मांगसंगठन के महानगर मंत्री अभिषेक सैनी, सह प्रांत मंत्री महेश राठौर, डॉ। राजीव, सुमित गुर्जर, अमित, अर्पित, पीयूष, दिनेश गंगवार, समेत तीन दर्जन से ज्यादा मेंबर्स प्रदर्शन करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग की तरफ बढ़े तो गार्ड ने गेट बंद कर लिया। यहां पर उनकी गार्ड के साथ तीखी नोंकझोंक भी हुई। इसके बाद वे अंदर वीसी ऑफिस में घुसने लगे तो यहां गार्ड्स ने रोक लिया। इसपर वे सभी वहीं पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे और एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग का गेट अंदर से बंद कर लिया। हंगामा ज्यादा बढ़ा तो पुलिस भी आ गई। करीब दो घंटे बाद जाकर वीसी ने उनको वार्ता के लिए बुलाया। मेंबर्स ने कॉलेजेज में फ्फ् परसेंट सीटें बढ़ाए जाने, पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने, एमएससी व बीफार्मा में कम मार्क्स दिए जाने पर रीचेकिंग कराना, एकेडमिक कैलेंडर को फॉलो करने समेत कइ्र मांगें रखीं।