Bareilly: समर वैकेशंस से शुरू हुआ एकेडमिक सेशन का सफर कफ्र्यू और विंटर वैकेशंस से होकर गुजर चुका है. इसके बाद एक बार फिर ट्यूजडे से स्कूल का सफर शुरू हो रहा है. पर यह नया सफर क्लास 10 व 12 के स्टूडेंट्स को काफी टेंशन देने वाला दिखाई दे रहा है. स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन की मानें तो सेशन के बीच में आने वाले हर्डल्स का सबसे ज्यादा इफेक्ट बोर्ड के ही स्टूडेंट्स पर पड़ रहा है. एकेडमिक टाइम कम मिलने से प्री बोर्ड एग्जामिनेशंस में कटौती करनी पड़ रही है.


होम एग्जामिनेशंस भी लेटस्कू लों की मानें तो टाइम कम होने की वजह से अब उतने प्री-बोर्ड एग्जाम्स नहीं हो पाएंगे, जितने कि हर साल करवाए जाते हैं। वेके शंस बढऩे क   वजह से होम एग्जामिनेशंस भी लेट हो रहे हैं। स्कूल प्रिंसिपल्स के मुताबिक सबसे पहली जिम्मेदारी बोर्ड के स्टूडेंट्स की प्रिप्रेशंस पूरी करवाना है। इसके लिए अदर क्लासेज के होम एग्जामिनेशंस भी लेट हो सकते हैं। आज खुलेंगे स्कूलतकरीबन एक महीने की छुट्टियों के बाद बच्चे अब स्कूल जाने के लिए तैयार हैं। मौसम सर्द होने की वजह से सिटी के स्कूल सुबह 10 से 4 बजे तक ही चलेंगे। स्कूल में हर बार 2 प्री बोर्ड एग्जाम तो जरूर ही कंडक्ट कराए जाते हैं, पर इस बार मुझे लगता है कि एक बार ही प्री-बोर्ड हो पाएगा। वजह यही है कि कोर्स भी पूरा नहीं हो पाया है।राधा सिंह, डायरेक्टर, सेक्रेड हाट्र्स
इस सेशन में तो एक्सट्रा क्लासेज लगाने के बावजूद भी कोर्स पूरा नहीं हो पाया है। मुश्किल से ही दो प्री-बोर्ड हो पाएंगे। दीपक गुप्ता, एडमिनिस्ट्रेटर, बीबीएल

Posted By: Inextlive