आज से curfew में और ढील
Cricital point indentifiedवेडनसडे को कोतवाली में डीएम अभिषेक प्रकाश तथा एसएसपी सत्येंद्र वीर सिंह ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की। डीएम ने बताया कि शहर के हालात को देखते हुए प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके तहत सिटी के सभी क्रिटिकल प्वाइंट्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे हमेशा ही इन इलाकों में लगे रहेंगे। इनकी फुटेज का सारा रिकॉर्ड रखा जाएगा। ताकि जब भी कोई वारदात हो तो उसे अंजाम देने वाले क्रिमिनल्स की पहचान आसानी कर उसे जल्द से जल्द अरेस्ट किया जा सके।रौशन होंगे मोहल्लेउन्होंने बताया कि शहर के सभी सेंसिटिव प्लेसेज पर सोलर हाईमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। 16 सेंसिटिव प्लेसेज को आईडेंटिफाइ भी कर लिया गया है। डीएम और एसएसपी ने कहा कि एंटी सोशल एलीमेंट्स को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। बंटेंगे अधिकारियों के नंबर
लोगों की शिकायत रहती है कि पुलिस और प्रशासन उनकी समस्या नहीं सुनता। इसके लिए डीएम और एसएसपी का नाम व मोबाइल नंबर पर्चियों पर छपवाया गया है। इन्हें लोगों को बांटा जाएगा। इसकी शुरुआत भी कर दी गई है। डीएम ने बताया कि जल्द ही सभी सीओ, एसडीएम, एसओ व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के नाम और नंबर की पर्चियां भी छपवाकर बांटी जाएंगी। इन पर किसी भी टाइम कॉल कर अपनी शिकायत की जा सकती है। बनेगी social committeeडीएम ने बताया कि जल्द से जल्द एक सोशल कमेटी बनाई जा रही है। इसमें सिटी के सभ्रांत लोग शामिल होंगे। कमेटी के कुछ लोग प्रशासन से आकर मिले हैं। कमेटी दंगा पीडि़तों के घरों में जाएगी और फाइनेंशियल रिलीफ देगी। डोनेशन पब्लिक द्वारा ही दिया जाएगा। कमेटी लोगों को दंगों के नुकसान बताकर भविष्य में इन्हें रोकने का प्रयास करेगी।Police system होगा fastएसएसपी ने बताया कि उन्होंने शहर के लगभग सभी एरिया का दौरा कर लिया है। दंगा प्रभावित एरिया में छतों की सर्चिंग की जाएगी। एसएसपी ने कोतवाली में सभी सीओ व थाना प्रमुखों की मीटिंग ली और उन्होंने तुरंत एक्शन लेने के बारे में कहा है। उन्होंने माना कि शहर का पुलिसिंग सिस्टम स्लो है। इसे जल्द ही फास्ट किया जाएगा। ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए भी प्लान तैयार किए जाएंगे। सभी मेन रोड्स पर एक पीली पट्टी बनाई जाएगी। उस पट्टी के अंदर कोई भी व्हीकल पार्क हुआ तो उसके खिलाफ एक्शन होगा। रक्षा बंधन की तैयारी पूरी
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि प्रशासन व पुलिस ने रक्षाबंधन के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। शहर में पहले से ही भारी संख्या में फोर्स मौजूद है। इसके अलावा पूरे दिन ऑफिसर्स शहर में विजिट करेंगे। उन्होंने आदेश जारी किया है कि सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस ऑफिसर्स की गाडिय़ों में वीडियो कैमरा मौजूद रहेंगे। वह शहर में विजिट के दौरान सभी जगह की पूरी रिकॉर्डिंग की जाएगी।