Bareilly: करवा चौथ. एक ऐसा दिन जो कपल्स के लिए बेहद स्पेशल होता है. इस दिन पति-पत्नी की इमोशनल बॉन्डिंग और ज्यादा मजबूत हो जाती है. वाइव्ज दिन भर भूखी-प्यासी रहकर सिर्फ ये कामना करती हैं कि उनके पति का साथ न केवल उम्र भर बल्कि सात जन्मों तक बना रहे.


‘Golden’ event for beautiful ladies एक तरफ हाथों में रचती मेहंदी, दूसरी तरफ डांस करता लेडीज का ग्रुप। वहीं बीच-बीच में गेम्स से बढ़ता एक्साइटमेंट। कुछ ऐसा ही माहौल रहा आई नेक्स्ट और तनिष्क के करवा चौथ उत्सव का। थर्सडे को दिन भर तनिष्क शोरूम में उत्सव की धूम रही। इनॉग्रेशन दैनिक जागरण के सीजीएम एएन सिंह ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर सीनियर मैनेजर मार्केटिंग शिव कुमार सिंह, तनिष्क के स्टोर मैनेजर विवेक अरोड़ा मौजूद रहे। सबके लिए था कुछ न कुछ


प्रोग्राम में तमाम कॉम्पिटीशन ऑर्गनाइज किए गए। बेस्ट फेस और बेस्ट ड्रेस कॉम्पिटीशन के विनर्स को सोने के सिक्के दिए गए। बेस्ट फेस की विनर राखी मनोहर और बेस्ट ड्रेस की विनर शिवानी रहीं। वहीं बेस्ट हेयर स्टाइल के लिए सुप्रिया खंडेलवाल को फस्र्ट प्राइज दिया गया। इन कॉम्पिटीशंस में बेस्ट फेस की रनर अप योगिता, बेस्ट ड्रेस की रनर अप डॉ। दीपशिखा और बेस्ट हेयर स्टाइल के लिए रनर अप निधि रहीं। इन सभी को सरप्राइज गिफ्ट भी मिले। इसके अलावा हाउजी, वन मिनट और डांस कॉम्पिटीशन के पार्टिसिपेंट्स को भी प्राइज डिस्ट्रीब्यूट किए गए।Ladies  हुईं मस्त

लेडीज में मेहंदी लगवाने के लिए होड़ लगी रही। उन्होंने जमकर डांस मस्ती भी की। माहौल ऐसा बन गया कि तनिष्क की इंप्लॉईज भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाईं। वन मिनट गेम में तो उनका एक्साइटमेंट देखने लायक था। सुबह 11 बजे से शुरू हुए इवेंट में शाम 5 बजे तक लगातार लेडीज को मेहंदी लगती रही। लेडीज ने स्टेज पर ग्रुप डांस प्रेजेंट किया। कॉम्पिटीशंस के दौरान सिंगिंग, मिमिक्री और डांस से खूब इंटरटेनमेंट हुआ।Market में रही करवा चौथ की हलचल करवा चौथ से एक दिन पहले मार्केट में मेहंदी लगाने के लिए लेडीज की भीड़ लगी रही। वहीं मार्केट में ड्रेस से मैचिंग एसेसरीज और पूजा का सामान लेने वाली लेडीज भी नजर आईं। थर्सडे होने के बावजूद बैंगल्स और ज्वैलरी मार्केट खुला रहा। व्रत से पहले जलेबी खरीदने वालों की भीड़ लगी रही। ज्योतिषाचार्य पं। सुशील पाठक ने बताया कि करवा चौथ के दिन चांद शाम 7:52 बजे दिखाई देगा।दूर तक नजर आए करवे

सिटी की सिविल लाइंस मार्केट में रोड पर पूजा के सामान की दुकानें लगीं। मिट्टी का करवा, सींक, चावल, कै लेंडर की दुकानें सजी रहीं। इसके अलावा करवा चौथ पर नई ज्वैलरी पहनने के लिए लेडीज शॉप्स पर नजर आईं। मेहंदी लगवाने के लिए तो लेडीज को अपनी बारी का इंतजार भी करना पड़ रहा था। इतना ही नहीं जिन लेडीज के साथ छोटे बच्चे थे, उनके हसबैंड्स बच्चों को इंटरटेन कर रहे थे और वाइफ मेहंदी लगवा रही थीं। मेहंदी के अलावा महिलाओं ने एसेसरीज की जमकरन् खरीदारी की। इनमें सबसे ज्यादा भीड़ बैंगल्स की शॉप पर रही। जलेबी रही ऑन डिमांडकरवाचौथ के व्रत से पहले मीठा खाने का रिवाज है। यूं तो यह मीठा कुछ भी हो सकता है पर इस दिन जलेबी का खास महत्व होता है। कहते हैं कि मीठा खाने के बाद निर्जल व्रत रखना कुछ आसान हो जाता है। सिटी में शाम से ही जलेबी की खुशबू बिखरने लगी। मिठाई की दुकानों पर इमरती और जलेबी खरीदने वालों की भीड़ रही।

Posted By: Inextlive