गलती हो गई साहब... आगे से ऐसा नहीं होगा
बरेली (ब्यूरो)। डीडीपुरम स्थित रेस्टोरेंट से ङ्क्षहदू संचालक क्षितिज सक्सेना को खींचकर पीटने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पांचों आरोपितों में घटना का मुख्य आरोपित नाबालिग है। पुलिस ने जब आरोपितों को कोर्ट में पेश करने को हवालात से निकाला तो वह माफी मांगते हुए निकले। कह रहे थे कि साहब गलती हो गई, अब आगे से ऐसा नहीं करेंगे। उनका हाथ जोड़े, लंगड़ाते हुए और माफी मांगते हवालात से निकलने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। लोग उसे एक्शन का रिएक्शन बता रहे हैं। बहरहाल, अभी अन्य आरोपितों की तलाश में भी पुलिस जुटी है।
लात घूंसों की पिटाई
राजेंद्र नगर निवासी क्षितिज सक्सेना डीडी पुरम में फूड पार्थ नाम से रेस्टोरेंट संचालित करते हैं। रविवार शाम एक मुस्लिम किशोर (घटना का मुख्य आरोपित) उनके रेस्टोरेंट पर आया और खाना खाया जिसका बिल 700 रुपये बना था। क्षितिज का आरोप था कि आरोपित ने उसमें से 500 रुपये दिए और 200 रुपये नहीं दिए। जब क्षितिज ने वह 200 रुपये मांगे तो आरोपित ने परिवार का राजनीतिक रुतबा दिखाना शुरू कर दिया। धमकी दी कि वह उसे देख लेगा। जब आरोपित किशोर ने गाली-गलौच शुरू की तो क्षितिज ने उसे रेस्टोरेंट से बाहर निकाल दिया। इसके कुछ देर बाद ही वह अपने साथ 20-25 युवकों को लेकर आया और क्षितिज व उसके स्टाफ संग मारपीट शुरू कर दी। आरोपितों ने कैफे से खींचकर क्षितिज और उनके स्टाफ को लात घूसों और बेल्टों से पीटा।
इसके कुछ वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो गए। पुलिस ने क्षितिज के शिकायती पत्र पर मुख्य आरोपित किशोर समेत 26 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी। इसमें 25 लोग अज्ञात थे। प्रेमनगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और 24 घंटे पहले ही घटना में शामिल पांच आरोपितों साहिल, अयान शेख, नदीम और नाजिम को गिरफ्तार कर लिया। पांचवां और घटना का मुख्य आरोपित नाबालिग है। पुलिस ने सभी आरोपितों से सख्ती से पूछताछ की और सबक सिखाया। सोमवार शाम को जब आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के लिए हवालात से निकाला गया तो आरोपितों ने पुलिस से माफी मांगना शुरू कर दिया। कह रहे थे कि साहब उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई, माफ कर दीजिए। अब आगे से ऐसा नहीं करेंगे।
अभी अन्य आरोपितों की भी जारी है तलाश
इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपितों की भी तलाश की जा रही है। वीडियो के आधार पर उनकी शिनाख्त कर पहचानने का प्रयास जारी है। कई आरोपित अभी फरार हो गए हैं। उनकी तलाश में टीमें लगी हुई हैं।
घटना में शामिल पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है, इसमें से एक आरोपित नाबालिग है। सभी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। जो भी व्यक्ति इस तरह की घटना करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
-- मानुष पारीक, एसपी सिटी।