90 प्रतिशत छात्रों को फस्र्ट च्वाइस का मिलेगा जिला
बरेली(ब्यूरो)। छह जुलाई को होने वाली यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में इस बार 90 परसेंट कैंडिडेट्स को फस्र्टच्च्वाइस का जिला मिलेगा। कैंडिडेट्स को राहत देते हुए एमजेपीआरयू ने यह व्यवस्था लागू करने जा रहा है। ज्ञात हो इस बार यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की मेजबानी एमजेपीआरयू को मिली है। पिछले वर्षो के आंकड़ों पर गौर करें तो इस बार रिकार्ड आवेदन आए हैं। इस बार 6,67456 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। आवेदन करने वालों में सबसे अधिक प्रयागराज के कैंडिडेट्स शामिल है। प्रयागराज से 60026 आवेदन आए हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए एमजेपीआरयू ने कैंडिडेट्स सेच्च्वाइस मांगी थी। विवि इस बार सभी कैंडिडे
ट्स को उनकी पहलीच्च्वाइस के मुताबिक परीक्षा केंद्र देने की तैयारी में है। इसके लिए बुधवार तक 1650 परीक्षा केंद्र बनाए जा चुके थे जिसे अब कैंडिडेट्स के हिसाब से सेंटर का विभाजित किया जा रहा है। थर्सडे को सेंटर्स की अंतिम सूची एमजेपीआरयू बनाएगा।
पांच अगस्त को आएगा रिजल्ट
यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा छह जुलाई को होगी। इसके लिए कैंडिडेट्स एमजेपीआरयू की वेबसाइट पर जाकर 25 जून से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एमजेपीआरयू ने प्रवेश परीक्षा रिजल्ट जारी करने की टेंटेटिव डेट पांच अगस्त निर्धारित की है।
अधिक आवेदन करने वाले टाप फाइव जिले
60,026-प्रयागराज
38,022-वाराणसी
29,119-जौनपुर
26,635-लखनऊ
25,699-आजमगढ़
490-श्रावस्ती
1,612-हमीरपुर
1,693-बलरामपुर
1,844-ललितपुर
2,077-सिद्धार्थ नगर
बरेली व मुरादाबाद मंडल से हुए आवेदन
14,453-बरेली
4,708-बदायूं
6,402-शाहजहांपुर
3,421-पीलीभीत
12,463-मुरादाबाद
3,439-रामपुर
3,247-संभल
6,926-अमरोहा
9,486-बिजनौर इन जिलों से आए आवेदन
19,940-कानपुर नगर से
2,990-कानपुर देहात से
18,021-आगरा से
22,555-गोरखपुर से
एक नजर
6,67,456-कुल कैंडिडेट्स ने किया बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन
2,95,095-मेल कैंडिडेट ने किया आवेदन
3,72,360-फीमेल कैंडिडेट ने किया आवेदन
1650-सेंटर पर प्रवेश परीक्षा के लिए बनाए जा चुके हैं
6-जुलाई को यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए डेट है निर्धारित
25-जून से डाउनलोड किए जा सकेंगे एडमिट कार्ड वर्जन:
एग्जाम सेंटर्स फाइनल करने का कार्य तेजी से चल रहा है। जल्द ही फाइनल हो जाएंगे। एमजेपीआरयू की मंशा है कि आवेदन च्रने वाले कैंडिडेट्स को उनकी फस्र्ट च्वॉइस के जिले में ही उन्हें सेंटर दिया जा सके। इसके लिए कुछ समय अतिरिक्त लगा है।
- प्रो। पीबी ङ्क्षसह, को-आर्डिनेटर, यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा