90 करोड़ के बजट से 180 किमी। की लिंक रोड का निर्माण कार्य को मिली मंजूरी

49 गांवों को कवर करने वाली इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों को मिलेगी राहत

BAREILLY:

जिले के ग्रामीण इलाकों में भी जल्द ही सुगम सफर की शुरुआत हो जाएगी। सड़कों को हाईवे से जोड़ने के प्रपोजल को शासन से मंजूरी मिल गई। पीडब्ल्यूडी नेप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वितीय ने पिछले वित्तीय वर्ष में 90 करोड़ का प्रपोजल भेजा था। अब इस प्रपोजल पर शासन की मुहर लग गई है। पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता पीके गर्ग ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया के पूरी कर ली गई है। बजट मिलते ही कार्य शुरू हाे जाएगा।

90 करोड़ में क्80 किमी।

पिछले वर्ष ग्रामीण इलाकों को जिला प्रमुख मार्ग से जोड़ने के लिए सर्वे हुआ था। इसके बाद गांवों के लिंक रोड को हाईवे से जोड़ने का प्रपोजल तैयार हुआ। इसमें करीब ब्9 गांवों को इसमें शामिल किया गया था। अब विभाग भ् करोड़ की लागत से 80 गावों की सड़कों की पैचिंग के लिए प्रपोजल बनाने की तैयारी में है।

फ्ख् हजार लोगों को मिलेगा लाभ

हाईवे से कनेक्ट होने से करीब फ्ख् हजार लोगों को लाभ मिलेगा ग्रामीण इलाकों के लोगों को हाईवे कनेक्शन न होने से परेशानी होती है। वर्ष ख्0क्फ् में मुख्यमंत्री ने दौरे के दौरान सड़कों को बनाने का आश्वासन दिया था। जिस बाबत विभाग ने पिछले वर्ष सड़कों के निर्माण की कार्ययोजना तैयार कर प्रस्ताव प्रेषित किया था।

इन सड़कों का हाेगा निर्माण

पीडब्ल्यूडी विभाग क्80 किमी। तक कवर करने वाली बरेली से शाहजहांपुर मार्ग, आरईएस द्वारा बदायूं से पीलीभीत मार्ग का निर्माण कार्य कराएगा। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी बरेली से मीरगंज, मीरगंज से सिरौली, एनएच ख्ब् से बटरोली, नबावगंज से बहेड़ी जागीर, मीरगंज से सिंगरा, बरेली से अटामांडा व दोहरा से देवरला और देवरला से रेवती मार्गो का निर्माण कार्य कराएगा।

Posted By: Inextlive