मीरगंज व नवाबगंज में ही कुल 64 केसेस आए अब तक सामने मलेरिया के केसेस की संख्या जिले में हुई 1666

फैक्ट एंड फिगर
1923 लोगों का हुआ अब तक एलाइजा टेस्ट
126 केसेस आए डेंगू के सामने
2,24,520 लोगों का हुआ मलेरिया टेस्ट
1666 अब तक आए केसेस सामने
233 का एनएस1 टेस्ट हुआ ट्यूजडे को
36 एनएस1 में आए सामने
114 का ट्यूजडे को एलाइजा टेस्ट
09 निकले डेंगू पॉजिटिव
1048 का हुआ मलेरिया टेस्ट
12 ट्यूजडे को आए सामने


बरेली(ब्यूरो)। जिले में डेंगू केसेस की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिले में अब तक 1923 लोगों का एलाइजा टेस्ट किया गया है, जिसमें 126 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं जनवरी से अब तक दो लाख 24 हजार 520 लोगों का टेस्ट किया गया है, जिसमें 1666 केसेस सामने आ चुके हैं। वहीं इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार लोगों को अवेयर करने का दावा कर रही है। लेकिन, लगातार बढ़ते केसेस की स्थिति चिंताजनक है। उसमें भी कई स्थानों पर पेशेंट्स को अव्यवस्थाओं का भी सामना करना पड़ रहा है।

मीरगंज सबसे अधिक प्रभावित
जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ। मीसम अब्बास ने बताया कि जिले में ट्यूजडे को डेंगू की एनएस1 कार्ड के माध्यम से 233 व 114 एलाइजा टेस्ट किए गए, जिसमें एनएस1 में 36 व एलाइजा में नौ केसेस की पुष्टि हुई है। वहीं मलेरिया के 1408 टेस्ट किए गए, जिसमें 12 केसेस सामने आए हैैं। इसमें सात पीवी व पांच पीएफ केसेस की पुष्टि हुई है। जिले में डेंगू के 78 केसेस रूरल व 48 केसेस अर्बन में सामने आए हैैं। वहीं इससे सिर्फ मीरगंज व नवाबगंज में ही कुल 64 केसेस सामने आ चुके हैैं। डेंगू सबसे अधिक कहर मीरगंज में ढहा रहा है, यहां डेंगू के साथ ही कुछ लोगों की संदिग्ध बुखार से मौत हो चुकी है।

टीम है अलर्ट
सीएमओ ने बताया कि अब तक डेंगू के 126 व मलेरिया के 1666 मरीज सामने आ चुके हैं। मीरगंज, बहेड़ी, नवाबगंज, भोजीपुरा, दलेलनगर संवेदनशील क्षेत्र हैं। यहां आशा कार्यकर्ताओं को अलर्ट कर दिया गया है। वह घर-घर जाकर ट्रैकिंग कर रही हैं। कूलर और फ्रिज की ट्रे को साप्ताहिक खाली करने के बारे में जानकारी दे रही हैं।

इन बातों का रखें ख्याल
- डेंगू से बचने के लिए मच्छर से करें पूरा बचाव
-घर के अंदर व आसपास पानी जमा न होने दें
-बारिश में वायरल आम है। आपका बुखार डेंगू हो, जरूरी नहीं
-शरीर में पानी की कमी, भूख न लगना, उल्टी भी हो सकते हैैं संकेत
-शरीर से, खासकर नाक-मसूड़ों से खून निकलना भी चिंताजनक
-खुद से एंटीबायोटिक न लें, डॉक्टर के पास जाएं

Posted By: Inextlive