मेगा जॉब फेयर में 895 कैंडिडेट्स का हुआ चयन
बरेली(ब्यूरो)। रीजनल इंप्लॉयमेंट ऑफिस, आईटीआई और कौशल विकास मिशन की तरफ से थर्सडे को एएनए ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का इनॉग्रेशन मीरगंज विधायक डॉ। डीसी वर्मा ने किया। रोजगार मेले में विधायक डीसी वर्मा ने संयुक्त निदेशक एके राणा, राजकीय आईटीआई सीबी गंज के प्रिंसिपल रामप्रकाश, प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी सचिन कुमार, रामवीर सिंह को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस रोजगार मेले की अध्यक्षता एएनए ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस चेयरमैन संजय आनंद एवं वाइस चैयरमैन राहुल ने की।
कंपनियों के एचआर रहे मौजूद
रोजगार मेले में 10वीं से यूजी पीजी व डिप्लोमा धारकों को रोजगार का अवसर मिला। इस मेगा जॉब फेयर में कुल 21 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 1740 कैंडिडेट्स ने मेगा जॉब फेयर में रजिस्ट्रेशन कराया। जिसके सापेक्ष बजाज मोटर्स, यूआरवी फार्मा, जस्टडायल, मोइक्रोटर्नर, को-जेन्ट ई सर्विस, डिक्शन, एसबीआई कार्ड, एएस साल्यूशन आदि द्वारा विभिन्न कम्पनियों के एचआर प्रतिनिधियों ने अभ्यार्थियों का योग्यातानुसार साक्षात्कार लेकर 895 अभ्यार्थियों का विभिन्न पदों पर चयन किया गया। जिसमें 176 अभ्यार्थी यूपी कौशल विकास मिशन के हैं।
यह भी रहे मौजूद
मेगा जॉब फेयर में डीएम शिवाकान्त द्विवेदी, सीडीओ जग प्रवेश का विशेष मार्गदर्शन रहा। मेगा जॉब फेयर में एएनए इस्टीट्यूट, प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ। ईश कक्कड़ के साथ डॉ। विनीत अग्रवाल, डॉ मुस्तकिम अब्दुल्ला आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के अन्त में प्रभारी सहायक निदेशक सेवायोजन बरेली मण्डल बरेली रामवीर सिंह ने मुख्य अतिथि सहित अन्य माननीय जन प्रतिनिधियों सहित समस्त वरिष्ठ अधियारियों प्रतिभागियों, तथा प्रतिभागी नियोजकों को मेले के सफल बनाने में सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।