आठ तस्करों की 81.29 करोड़ की संपत्ति फ्रीज
बरेली (ब्यूरो)। जिले की पुलिस ने स्मैक व अफीम तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर एनडीपीएस एक्ट के तहत करोड़ों की संपत्ति फ्रीज कर दी है। पिछले छह माह में एडीजी के निर्देशन में जिले की पुलिस ने फतेहगंज पूर्वी, फतेहगंज पश्चिमी, बारादरी, भमौरा, बहेड़ी व सिरौली थाना क्षेत्र के आठ स्मैग तस्करों की अवैध तरीके से अर्जित की गई करीब 81 करोड़ रुपए की संपत्ति को फ्रीज किया है। जिस पर सफेमा के अधिकारियों ने एप्रूवल दे दिया है।
सबसे बड़ी कार्रवाई
बरेली पुलिस स्मैक तस्करों के खिलाफ लगातार शिकंजा कस रही है। पुलिस ने जेल में बंद फतेहगंज पूर्वी निवासी छोटू उर्फ मोहम्मद सदीक खां पुत्र इब्राहीम खां की 49.45 करोड़, भमौरा थाना क्षेत्र के अवधेश की 4.62 करोड़, बारादरी थाने से जेल जाने वाले फतेहगंज पश्चिमी निवासी रिफाकत उर्फ सखावत की 8.50 करोड़, बहेड़ी निवासी उस्मान और शाहिद की 2.86 करोड़, बहेड़ी निवासी नन्हे उर्फ लंगड़ा उर्फ रिहासत की 7.84 करोड़ व फतेहगंज पश्चिमी निवासी कल्लू उर्फ शाहिद पुत्र अजीमुल्ला की छह करोड़ रुपए की संपत्ति सीज गई है।
जेल में बंद हैं सभी स्मैक तस्कर
एडीजी राजकुमार ने बताया कि बरेली पुलिस स्मैक तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर शिकंजा कस रही है। कहा कि तस्करों में पुलिस का खौफ साफ नजर आ रहा है। पुलिस की सख्ती और लगातार कार्रवाई का ही असर है कि जिले में स्मैक तस्करी का ग्राफ काफी गिर चुका है। पुलिस करीब 450 स्मैक व अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। उन्होंने बताया कि जिन आठ स्मैक तस्करों की संपत्ति सीज की गई है। वह लंबे समय से जेल में बंद हैं।
बताया कि पुलिस ने पिछले छह माह में जिले के आठ स्मैक तस्करों की तस्करी के माध्यम से अर्जित की गई करीब 81 करोड़ की संपत्ति के अलावा गैंगस्टर एक्ट में भी करीब 20 करोड़ रुपए की प्रॉप्रटी जब्त की गई है। अन्य तस्करों की तलाश, जल्द होगी कार्रवाई
एडीजी ने बताया कि जिले में स्मैक तस्करी करने वालों की अब खैर नहीं होगी। पुलिस अन्य तस्करों की तलाश कर रही है। उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि पिछले एक वर्ष में पूरे प्रदेश में बरेली जिला कार्रवाई के मामले में नंबर वन है। जितनी कार्रवाई बरेली जिले में स्मैक तस्करों पर की गई हैं, उतनी किसी भी अन्य जिले में नहीं की गई है।
25 बड़े तस्कर किए अरेस्ट
पुलिस एक वर्ष में 25 बड़े स्मैक तस्करों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। जो देश के अलग-अलग प्रदेशों में भी स्मैक तस्करी का धंधा करते थे। इनमें पढ़ेरा गांव निवासी तस्कर पूर्व प्रधान शाहिद खां को 20 करोड़ की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था। जो अभी तक जेल में बंद है। पुलिस उसकी करीब 50 करोड़ की संपत्ति भी सीज कर चुकी है।
310 से ज्यादा स्मैक तस्कर एक वर्ष में भेजे जेल
100 से ज्यादा अफीम तस्कर एक वर्ष में अरेस्ट
50 करोड़ की संपत्ति पढ़ेरा के पूर्व प्रधान की जब्त वर्जन
छह माह में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आठ स्मैक तस्करों की करीब 81 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। जिले के अन्य तस्करों की भी तलाश की जा रही है। उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राजकुमार, एडीजी