सीएम बाल सेवा योजना का 759 बच्चों को मिला लाभ
बरेली। (ब्यूरो)। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के अंतर्गत जनपद में 759 बच्चों के खातों में सरकार की ओर से 2500 रुपए प्रति माह के हिसाब से 7500 रुपए तिमाही भुगतान किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा पूर्व से चयनित 759 बच्चों को जो मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में जिला टास्क फोर्स द्वारा स्वीकृत किए गए थे, उनको प्रति माह ढाई हजार रुपए की स्कीम से आर्थिक सहायता प्रदान कर लाभांवित किया गया है।
प्रतिमाह मिलते है ढाई हजार रुपए
एक मार्च 2020 के बाद शून्य से 23 साल से कम उम्र वाले बच्चे जो निरंतर शिक्षा ग्रहण कर रहे हों उनके परिवार में यदि कमाऊ सदस्य की माता या पिता की किसी भी कारण से आत्महत्या, दुर्घटना, किसी बीमारी या सामान्य रूप से मृत्यु होती है। साथ ही उस परिवार की आय तीन लाखरुपए से कम है व बच्चों की उम्र 23 साल से कम है या स्नातक पूरा ना किया हो तो एक परिवार में अधिकतम दो बच्चों को प्रतिमाह ढाई हजार रुपए की धनराशि सरकार के द्वारा उनकी शिक्षा, पालन पोषण, स्वास्थ्य एवं उनके उच्जवल भविष्य के लिए प्रदान की जा रही है।
886 किए गए चिह्नित
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बतीया कि जनपद में अभियान चलाकर प्रचार प्रसार किया गया। साथ ही कैंप, जागरूकता गोष्ठी व विभिन्न कार्यक्रम, मीटिंग द्वारा कुल 886 बच्चे चिन्हित किए गए हैं। इसमेंं से 759 बच्चों को अप्रैल से जून तक की तिमाही किस्त का भुगतान किया गया है। चयनित पात्र बच्चों को अगली तिमाही में भुगतान किया जाएगा। सीएम बाल सेवा योजना सामान्य के आवेदन पत्र डीपीओ कार्यालय कमरा नंबर 20 कलेक्ट्रेट कैंपस से प्राप्त किए जा सकते हैं। इसमें जो भी पात्र हैं वह कमाऊ सदस्य की मृत्यु होने के दो साल के अंदर आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।