बरेली में 73 बूथ अतिसंवेदनशील, तैयारियों में पूरी तन्मयता से जुटा है प्रशासन
बरेली (ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। क्रिटिकल और 73 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के साथ ही मतदाताओं को भी विश्वास दिलाया जा रहा है कि निष्पक्ष और निडर होकर चुनाव करें। इसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार बैठके की जा रही हैं। बता दें कि जिले में सात मई को मतदान होना है। इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयारियों में जुटा हुआ है।
1918 मतदान केंद्रजिले में कुल 1918 मतदान केंद्र है। इनमें 575 क्रिटिकल, 73 वल्नरेबिलिटी के कारण क्रिटिकल, 14 महिलाओं द्वारा प्रबंधित, 1795 वेब कास्टिंग के बूथ हैं। इसके अलावा 571 बूथों की वीडियोग्राफी होगी। 35 आदर्श मतदान केंद्र, 9 दिव्यागों द्वारा प्रबन्धित, युवाओं द्वारा प्रबंधित दो मतदान केंद्र भी है।
ये हंै टीम्स और संख्या
84 स्थायी निगरानी टीम, पांच टीम रिजर्व हैं। वीडियो निगरानी के लिए 9 टीम दो रिजर्व हैं। 84 उडऩदस्ता टीम, इसमें छह टीम रिवर्ज है। 9 व्यय लेखा टीम, दो रिजर्व है। सहायक व्यय प्रेक्षक की नौ टीम, चार रिजर्व, व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एक, 9 वीडियो अवलोकन टीम, 33 चुनावी सभा स्थल, 16 प्रभारी नोडल अधिकारी, 32 जोनल मजिस्ट्रेट, 292 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 293 माईक्रो ऑब्जर्वरे शामिल है।
कड़ी सुरक्षा में होगा मतदान
बता दें कि लोकसभा का चुनाव कड़ी सुरक्षा में होगा। भारी मात्रा में केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों पर वेबकास्टिंग होगी। इसके अलावा सभी गैरजमानती वारंट तामील कराए जा रहे है। हिस्ट्रीशीटरों की भी निगरानी हो रही है। जिले की सीमाओं पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
लोकसभा चुनाव में 84 टीमें निगरानी कर रही हैं। जिले बॉर्डर समेत पूरे जिले में सीमाओं के साथ-साथ चौराहों पर चेकिंग कर रही है। फिलहाल टीमों को अब तक कोई बड़ी कामयाबी हाथ नहीं लगी है। मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे वितरण करने की शुरुआत से परंपरा रही है। इसी को रोकने के लिए टीम में जगह-जगह चेकिंग करती हैं। इसके तहत ही जिले में प्रत्येक विधानसभा में 9-9 टीम गठित की गई है। अगर कोई भी 50 हजार से ज्यादा नकदी लेकर अपने साथ ले जाता पकड़ा जाता है, तो टीम उससे पूछताछ करेगी। पूछताछ में टीम पता करेगी कि पैसा कहां से आया है और कहां जा रहा है इसके लिए व्यक्ति को अपना ट्रांजैक्शन भी दिखाना होगा। अभिलेख पूर्ण नहीं होने पर धनराशि जब्त कर ली जाएगी।
बैठक में दिए निर्देश
रिजर्व पुलिस लाइन जनपद में डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बैठक की। इसमें पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र के बहेड़ी विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत होने वाले लोकसभा चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी। कर्मचारीगणो की ब्रीफिंग की गई। इसके साथ ही सभी को दुरुस्त व सतर्क रहते हुए निष्पक्ष रूप से ड्यूटी करने के दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान सीएपीएफ कमांडेंट, एडीएमई, एडीएमएफआर, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, पुलिस अधीक्षक यातायात व अन्य अधिकारीगण एवं ड्यूटी में लगे अधिकारी, कर्मचारीगण को जिम्मेदारी सौंपी है