बरेली मंडल के अंदर 10 माह में 636 लाइसेंस किए सस्पेंड
बरेली (ब्यूरो)। ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग, रॉन्ग साइड और शराब पीकर वाहन ड्राइव करने वालों पर आरटीओ अधिकारियों ने सती स्टार्ट कर दी है। एक अप्रैल 2022 से 31 जनवरी तक मंडल में लापरवाही और अनदेाी कर ड्राइव करने वाले 636 वाहन चालकों के चालान कर उन के लाइसेंस तीन माह के लिए सस्पेंड किए गए। अब विाागीय अधिकारियों ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसने के लिए आियान की शुरुआत कर दी है। अब ऐसे वाहन चालकों की खैर नहीं होगी, जो नियमों को वाहन ड्राइव करते समय नियमों का पालन नहीं करते हैं।
रूल ब्रेकिंग में आगे
यातायात नियमों को तोडऩे के मामले में बरेलियंस अव्वल हैं। बीते दस माह में बरेली जिले में सबसे ज्यादा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर 328 लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। इसके अलावा बदायूं में 103 लाइसेंस, पीलीाीत में 107 और शाहजहांपुर में 88 लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं।
43 शराबियों पर कार्रवाई
10 माह में जोन में 636 लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। इन में से बरेली जिले में 43 ऐसे लोगों के लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं, जो शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए। साथ ही नशे की हालत में वाहन ाी ओवरस्पीड में चलाते पकड़ में आए। उनके लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित कर दिए गए हैं।
ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग, रॉन्ग साइड और शराब पीकर वाहन ड्राइव करते पकड़े जाने पर आरटीओ अधिकारी तीन माह के लिए वाहन चालक का लाइसेंस निलंबित कर देते हैं। तीन माह के बाद उसे यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत देते हुए लाइसेंस वापस कर दिया जाता है। लाइसेंस निलंबित होने के दौरान निलंबित समय सीमा के दौरान यदि चालक उस स्थिति में ही दोबारा वाहन चलाते पकड़ में आता है तो उसके लाइसेंस को निरस्त कर दिया जाता है।
परमिट होगा निरस्त
आरटीओ (ई) दिनेश कुमार ने बताया कि करीब चार माह पहले मुयालय से आदेश जारी हुआ है कि यदि किसी वाहन का तीन बार चालान कट जाए तो उसका परमिट निरस्त कर दिया जाए। उन्होंने बताया कि जिले में ऐसे काफी वाहन हैं, जिनके कई-कई बार चालान कट चुके हैं। लेकिन फिर ाी उन के चालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आते और यातायात नियमों का जमकर उल्लंघन करते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे वाहन चालकों पर शिकंजा कसने के लिए आियान शुरू कर दिया गया है। इसमें टीम ऐसे वाहनों को चिह्नित करेगी, जिनका तीन बार चालान कट चुका है ताकि उनके परमिट को निरस्त किया जा सके।
10 माह में जोन में 636 चालकों के लाइसेंस यातायात के नियमों को उल्लंघन कर ड्राइव करने पर चालान कर तीन माह के लिए निलंबित किए गए। यदि वे ही चालक उस ही स्थिति में दोबारा वाहन चलाते पकड़ में आता है तो उस कालाइसेंस निरस्त किया जाता है। साथ ही विााग की ओर से तीन बार चालान कटने वाले वाहनों को चिह्नित करने के लिए आियान शुरू कर दिया गया है ताकि उनके परमिट निरस्त कर दिए जाएं।
दिनेश कुमार, आरटीओ (ई)