बदमाशों ने कीलें डालकर ट्रक के टायर को पंक्चर किया

गौसगंज मोड़ के समीप घटना को दिया अंजाम, फैली सनसनी

फरीदपुर : बेखौफ बदमाशों ने दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर गौसंगज मोड़ के पास तमंचे के बल पर ट्रक के चालक और क्लीनर को बंधक बनाकर 63 हजार रुपये लूट लिए। बदमाशों ने ट्रक के टायर पंक्चर करने के लिए हाईवे पर कीलें डाल दी थीं। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने कांबिंग की, मगर लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा।

नेपाल जा रहा था ट्रक

चालक इंदर और क्लीनर पुरूषोत्तम निवासी तालाखेड़ी थाना तितावी जिला मुजफ्फरनगर ने पुलिस को बताया कि वह ट्रक में प्लास्टिक का दाना लेकर पानीपत से नेपाल जा रहे थे। उनके पास 63 हजार रुपये थे। जैसे ही वह गौसगंज मोड़ के समीप पहुंचे, वैसे ही उनका ट्रक का टायर पंक्चर हो गया। टायर चेक करने के लिए दोनों नीचे उतरे। इसी दौरान हथियारों से लैस पांच बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। दोनों को बांध कर लुटेरों ने उन्हें नजदीक के आलू के खेत में डाल दिया। बदमाश ट्रक में रखे रुपये लूटकर ले गए। दोनों ने किसी तरह खुद को बंधन मुक्त किया।

पुलिस ने पहले हड़काया

घटना में कार्रवाई के लिए थाना पहुंचे ट्रक चालक एवं क्लीनर को पुलिस ने पहले तो हड़काया, फिर पुलिस ने वह स्थान पर भी देखा जहां चालक एवं क्लीनर को बांधकर बनाकर खेत में डालने की बात बताई गई थी। ट्रक कुशल पाल शर्मा निवासी शाहपुर जिला मुजफ्फर नगर का है। ट्रक मालिक का भांजा त्रिवेंद्र लखनऊ रोड सीतापुर में शर्मा ट्रांसपोर्ट कंपनी का संचालन करता है। पुलिस ने ट्रक मालिक के भांजे से बात कर चालकों को किराये भाड़े के रूप में पांच हजार रुपये दिए। उसके बाद चालक एवं क्लीनर ट्रक लेकर नेपाल को रवाना हो गए।

Posted By: Inextlive