सीएफओ ने फायर सेफ्टी नॉम्र्स का उल्लंघन करने वाले होटलों की सूची डीएम को भेजी

बरेली (ब्यूरो)। यदि आप होटल में खाना खाने या गेस्ट हाउस में रुकने का प्लान बना रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि शहर में 61 होटल ऐसे हैं, जो बिना फायर एनओसी के संचालित हो रहे हैं। बात यहीं समाप्त नहीं होती। इन होटलों में आग से बचाव के पर्याप्त साधन भी मौजूद नहीं हैं। सोचिए यदि इन होटल्स में आग की घटना हो जाए तो आपकी जान को खतरा हो सकता है। लखनऊ के लेवाना होटल में आग की घटना के बाद फायर डिपार्टमेंट ने होटलों में जाकर जांच पड़ताल की तो सच सामने आया। विभाग ने नोटिस जारी कर एक माह में एनओसी लेने के साथ ही आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम करने का समय दिया। लेकिन एक माह बीतने के बाद भी 61 होटल संचालकों ने गंभीरता नहीं दिखाई। सीएफओ ने 61 संस्थानों की सूची डीएम को भेज दी है। जल्द ही इन होटल्र्स पर कार्रवाई हो सकती है।


एक माह बाद भी नहीं चेते होटल संचालक
लखनऊ के होटल में आग की घटना के बाद फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने शहर में अभियान चलाया तो दंग रह गए। ज्यादातर होटलों के पास न तो फायर एनओसी थी और न ही फायर सेफ्टी नॉम्र्स नियमानुसार लगे थे। विभाग की ओर से 100 से ज्यादा होटलों को नोटिस जारी कर आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम करने के लिए समय दिया था। उनमें से कुछ होटल ओनर ने फायर सेफ्टी के इंतजाम करने के बाद जवाब दे दिया। जबकि 61 होटल व गेस्ट हाउस के ओनर ने नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया।


डीएम कराएंगे बंदी की कार्रवाई
सीएफओ चंद्रमोहन शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान ज्यादातर होटलों के पास फायर एनओसी नहीं थी। उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। साथ ही आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम करने के लिए समय दिया। लेकिन, नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया और बिना फायर एनओसी ही संस्थान संचालित कर रहे हैं। ऐसे में उन संस्थानों को बंद कराने के लिए सूची डीएम को भेज दी गई।


इनके पास नहीं फायर एनओसी
-साहिल गेस्ट हाउस, स्टेशन रोड
-क्लासिक गेस्ट हाउस, स्टेशन रोड
-किंग गेस्ट हाउस, स्टेशन रोड
-गोल्ड स्टार गेस्ट हाउस, स्टेशन रोड
-गोल्ड गेस्ट हाउस,स्टेशन रोड
-मंजिल गेस्ट हाउस, स्टेशन रोड
-सुपर इंडियन गेस्ट हाउस, स्टेशन रोड
-रिओ सिटी गेस्ट हाउस, स्टेशन रोड
-होटल के बरेली, स्टेशन रोड
-होटल रॉयल क्लासिक, स्टेशन रोड
-होटल श्री राजकमल, स्टेशन रोड
-बाबाजी गेस्ट हाउस, स्टेशन रोड
-होटल ब्रोडवे, स्टेशन रोड
-होटल आशा किरन, स्टेशन रोड
-होटल श्री भास्कर, स्टेशन रोड
-होटल ईस्ट लाइट, स्टेशन रोड
-होटल पार्क प्रेसीडेंसी,स्टेशन रोड
-होटल यांत्रिक, स्टेशन रोड
-होटल मंदाकिनी, स्टेशन रोड
-होटल आकेजन, स्टेशन रोड
-होटल एलए, अयूब खां चौराहा
-होटल लता आरकेड इन, अयूब खां चौराहा
-राज पैलेस गेस्ट हाउस, रोडवेज के पास
-होटल चड्ढा पैलेस, रोडवेज के पास
-आरके गेस्ट हाउस, रोडवेज के पास
-युवराज होटल, रोडवेज के पास
-नूपुर होटल, रोडवेज के पास
-होटल कासा डिवाइन, पीलीभीत बाइपास
-कृष्णा रेजीडेंसी, डोहरा रोड
-होटल पार्क ग्रांड, पीलीभीत बाइपास
-होटल हीरा पन्ना, सौ फुटा रोड
-होटल ली साईंप्रेस, पीलीभीत बाइपास
-होटल देवभूमि, निकट सेटेलाइट बस स्टैंड
-राजरतन गेस्ट हाउस, 235 कटरा चांद खां
-होटल राजानी, निकट सैटेलाइट बस स्टैंड
-होटल सैटेलाइट, निकट सैटेलाइट बस स्टैंड
-होटल अयान, निकट सैटेलाइट बस स्टैंड
-होटल वैशाली बारातघर
-होटल राजमहल, पीलीभीत बाइपास
-द रॉयल होटल, पीलीभीत बाइपास
-दरबार ए खास, पीलीभीत बाइपास
-होटल अतिथि, कचहरी के सामने
-होटल सहगल सिटी स्टेशन रोड
-सीएल बैंकेट हॉल, सिटी स्टेशन रोड
-होटल प्लाजा, चौपुला चौराहा
-होटल स्पार्क, चौपुला से कुतुबखाना रोड
-मानसरोवर होटल
-होटल ओबराय आनंद
-----------------

फैक्ट एंड फिगर
06 सितंबर को चलाया था अभियान
100 से ज्यादा होटलों को भेजा था नोटिस
61 होटल संचालकों ने नहीं लिया संज्ञान

वर्जन
बिना फायर एनओसी संचालित 61 होटलों को बंद कराने की कार्रवाई के लिए सूची बनाकर डीएम को भेज दी है। नोटिस के बाद भी इन होटल संचालकों ने न फायर एनओसी ली और न ही आग से बचाव के इंतजाम किए।
चंद्रमोहन शर्मा, एफएसओ

Posted By: Inextlive