मौके पर जाकर की डीआईओएस ने पड़ताल सेंटर पर मानक नहीं थे पूरे

(बरेली ब्यूरो)। जिले में बोर्ड परीक्षा केंद्र फाइनल हो चुके हैं। अफसरों की माने तो अब एग्जाम डेट भी जल्द जारी हो जाएगी। बोर्ड एग्जाम के लिए जिले में टोटल 136 सेंटर पिछली बार थे जिसमें से इस बार 6 सेंटर्स कम कर दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान अफसरों ने जहां पर मानक पूरे नहीं थे वहां पर सेंटर्स कैंसिल कर दिए।


फैक्ट एंड फिगर
136 -एग्जाम सेंटर्स वर्ष 2021 में जिले भर में बनाए गए थे
6 -एग्जाम सेंटर इस बार कर दिए कम
130 - एग्जाम सेंटर्स पर होगी 2022 में बोर्ड परीक्षा
43 - एग्जाम सेंटर शहर में बनाए गए
86 - एग्जाम सेंटर ग्रामीण एरिया में
19 -सेंटर बहेड़ी में
15 - सेंटर मीरगंज में
15 -सेंंटर फरीदपुर में
15 -सेंटर नबावगंज में
22 -एग्जाम सेंटर आंवला में

एग्जाम सेंटर के लिए जरूरी मानक
650 -वर्ग जगह सिटी में कॉलेज बना होना चाहिए
1000 -वर्ग गज में ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज होना चाहिए
8 - कमरे होना कॉलेज के लिए जरुरी है
162-से 200 वर्ग गज तक का क्रीड़ा मैदान भी होना चाहिए
-स्कूल में सीसीटीवी भी होना अनिवार्य है
-क्लास में बैठने की पर्याप्त साधन होना जरुरी है
- लाइट की व्यवस्था भी अनिवार्य है

परीक्षार्थियों को होती थी समस्या
शुरु से ही बनाए जा रहे परीक्षा सेंटर्स पर स्टूडेंट्स के लिए पर्याप्त व्यवस्था न होने से वहां से एग्जाम के दौरान अक्सर कंप्लेन आती थी। इससे स्टूडेंट्स के साथ अफसरों को भी प्रॉब्लम होती थी। इसके बाद भी समस्या के निराकरण के लिए जूझना पड़ता था, कई बार तो परीक्षा केन्द्र बीच एग्जाम में भी कैंसिल करना पड़ता था। इससे स्टूडेंट़्स काफी समस्या फेस करनी पड़ती थी। इस समस्या को दूर करने के लिए अफसरों ने इस बार सभी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कराया। जहां पर मानक पूरे नहीं मिले उसे कैंसिल करा दिया गया। ताकि समस्या बाद में न उत्पन्न होने पाए।

इतने यहां सेंटर
जितने भी सेंटर जिले में सेंटर बनाए गए हैं। वो इसे देखते हुए बनाए गए हैं, परीक्षा सेंटर बनने के सारे मानक पूरे कर रहे हैं। जिनमें टोटल सेंटर 130 हैं। जो बहेड़ी में 19, मीरगंज में 15, सदर शहर में 43, फरीदपुर में 15, नबावगंज में 15, आंवला में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें सारी सुविधाए उपलब्ध हैं। जिससे स्टूडेंट्स को कोई एग्जाम के समय कोई परेशानी न हो। इसके साथ ही जिम्मदारों ने भी सभी एग्जाम सेंटर का निरीक्षण भी किया। जिससे किसी भी कॉलेज में अगर कोई समस्या है। तो उसको समय रहते ही सही कराया जा सके।

वर्जन
बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र फाइनल कर दिए हैं। क्योंकि इस बार 130 परीक्षा केद्र बनाए गए हैं। हर बार 136 परीक्षा केंद्र बनते थे। परीक्षा के मानक पूरा न करने की वजह से इन कॉलेजो को परीक्षा नहीं बनने दिया जा रहा है।
डॉ। मुकेश सिंह, डीआईओएस

Posted By: Inextlive