Bareilly: इस बार सब कुछ ठीक रहा तो नवम्बर के फस्र्ट वीक में स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन कंडक्ट करा दिया जाएगा. इस बार डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने यूनियन इलेक्शन का शेड्यूल तैयार किया है. प्रपोज्ड शेड्यूल के अनुसार 6 नवम्बर को इलेक्शन कंडक्ट कराया जाएगा. यूनिवर्सिटी और कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन में आपसी सहमति बनी तो दोनों ही कैंपस में एक ही दिन इलेक्शन कंडक्ट कराया जा सकता है. डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने प्रपोज्ड शेड्यूल पर फाइनल डिसिजन के लिए उसे कॉलेज और यूनिवर्सिटी को भेज दिया है. इससे पहले यूनिवर्सिटी ने अपने प्रपोजल में इलेक्शन की डेट 19 अक्टूबर फिक्स की थी. जिसे डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने रिजेक्ट कर दिया था.


गेंद RU और कॉलेज के पाले मेंडिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने प्रपोज्ड शेड्यूल तैयार कर इलेक्शन कंडक्ट कराने की गेंद अब यूनिवर्सिटी और कॉलेज के पाले में डाल दी है। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की मंशा यही है कि आरयू और बीसीबी दोनों में इलेक्शन एक ही दिन कंडक्ट कराए जाएं। इससे पहले का शेड्यूल आरयू की ओर से प्रपोज्ड था। अब दोनों ही कैंपस की इलेक्शन कमेटीज को एडमिनिस्टे्रशन द्वारा प्रपोज्ड शेड्यूल पर ही विचार करना होगा।Meeting में होगा फैसला


डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा प्रपोज्ड शेड्यूल को फाइनल करने के लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटी की इलेक्शन कमेटी मीटिंग करेंगी। जिसमें प्रपोज्ड डेट्स पर ही इलेक्शन कराने को लेकर डिस्कशन होगा। आरयू की चुनाव प्रभारी प्रो। नीलिमा गुप्ता ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की प्रपोज्ड डेट पर मीटिंग कर सभी मेंबर्स की सहमति बना ली जाएगी। बीसीबी के प्रिंसिपल प्रो। आरपी सिंह ने कहा कि इलेक्शन कंडक्ट कराने के लिए कॉलेज तैयार हैं। इस संबंध में 17 को इलेक्शन कमेटी की मीटिंग बुलाई जाएगी।28 को जारी होगा notification

नए शेड्यूल के अनुसार 28 अक्टूबर को इलेक्शन की नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही कैंपस में कोड ऑफ कंडक्ट भी लागू हो जाएगा। इस डेट से 10 दिनों के अंदर ही इलेक्शन प्रोसीजर पूरा करना होगा। जिसमें इलेक्शन कंपेनिंग भी शामिल है। इस दौरान कोई भी कैंडीडेट कोड ऑफ कंडक्ट के रूल्स और गाइडलाइंस को तोड़ता पाया गया तो उसका नॉमिनेशन रिजेक्ट भी किया जा सकता है। कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने के दौरान लिंगदोह कमेटी की सभी सिफारिशों का पालन किया जाएगा।एक दिन में ही nominationनॉमिनेशन फाइल करने के लिए कैंडीडेट्स को ज्यादा समय नहीं दिया गया है। कैंडीडेट्स को केवल एक दिन के अंदर ही 1 नवम्बर को नॉमिनेशन फाइल करना होगा। इसके अगले दिन नाम वापस लिए जाएंगे। वोटर लिस्ट फाइनल करने के लिए टाइम कुछ ज्यादा दिया गया है। 29 को वोटर लिस्ट डिसप्ले की जाएगी। इसके अगले दिन फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी।Election और result एक ही दिननए प्रपोज्ड शेड्यूल के अनुसार यूनियन का इलेक्शन और उसके रिजल्ट की घोषणा एक ही दिन होगी। देर रात तक सभी रिजल्ट डिक्लेक्यर कर दिए जाएंगे। 6 नवम्बर को 3 बजे तक वोटिंग होगी और उसके बाद काउंटिंग शुरू कर दी जाएगी। जब तक सभी पदों का रिजल्ट डिक्लेयर नहीं हो जाता तब तक काउंटिंग जारी रहेगी।ये है नया tentative schedule-28 अक्टूबर को इलेक्शन का नोटिफिकेशन जारी।-29 अक्टूबर को जारी होगी वोटर्स की लिस्ट।

-30 अक्टूबर को 2:00 बजे तक वोटर लिस्ट पर मंगाईं जाएंगी आपत्तियां।-31 अक्टूबर को फाइनल वोटर लिस्ट होगी जारी।-1 नवम्बर को 11:00 से 3:00 बजे तक नॉमिनेशन फाइल किए जाएंगे।-2 नवम्बर को 2:00 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे।-4 नवम्बर को फाइनल लिस्ट रिलीज होगी।-5 नवम्बर को प्रेसीडेंट पद के लिए क्वालिफाइंग स्पीच दी जाएगी।-6 नवम्बर को शाम 3:00 बजे तक इलेक्शन कंडक्ट किया जाएगा और उसके बाद काउंटिंग शुरू होगी।जो डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन का शेड्यूल होगा वह हमें स्वीकार है। हम इस पर अपनी इलेक्शन कमेटी की मीटिंग बुलाएंगे उसके बाद ही फाइनल डिसिजन जारी करेंगे।- प्रो। नीलिमा गुप्ता, चुनाव प्रभारी, आरयूहमारे पास डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन का प्रपोज्ड शेड्यूल आ गया है। हम इसके अनुसार ही इलेक्शन कंडक्ट कराने को तैयार हैं। बस इस डेट पर इलेक्शन कराने के लिए यूनिवर्सिटी की भी परमिशन मिल जाए। इस संबंध में हम अपने इलेक्शन कमेटी की मीटिंग 17 अक्टूबर को बुलाएंगे।- डॉ। आरपी सिंह, प्रिंसिपल, बीसीबी

Posted By: Inextlive