-तीन नये स्कूलों की डिमांड

-हालांकि पहले की डिमांड ही नहीं हुई पूरी

- अप्रैल से नया सेशन शुरू होने की सम्भावना

BAREILLY:

प्राइमरी एजुकेशन के नए सेशन ख्0क्भ्-क्म् के लिए प्रस्तावित बजट बनना शुरू हो गया है। हालांकि इस बजट के लिए आगामी दस जनवरी को एक वर्कशॉप होनी तय हुई है। लेकिन सर्वशिक्षा अभियान की सभी विंग्स के डिस्ट्रक्ट कोआर्डिनेटर लगभग अपना बजट तैयार कर चुके है। इनमें नए स्कूलों की डिमांड के अलावा यूनिफॉर्म का भी प्रस्ताव शामिल बताया जा रहा है। इसके अलावा प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल का नया सेशन अप्रैल से शुरू होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है।

तीन स्कूलों की मांग

इस साल नए सेशन के लिए प्रस्तावित बजट में तीन नए स्कूलों की मांग की गई है। जिसमें दो प्राइमरी और एक जूनियर हाईस्कूल है। ये स्कूल रामनगर, भुता व बहेड़ी ब्लाक के है। इस साल स्कूलों के निर्माण रेट बदले जाने है। इस स्कूलों के कंस्ट्रक्शन रेट रिवाइज्ड होकर आयेंगे, अभी तक साल ख्00म्-7 के स्कूल निर्माण रेट ही चल रहे है। जिसमें प्राइमरी स्कूल के लिए म् लाख म्म् हजार व जूनियर हाईस्कूल के लिए 9 लाख क् हजार रुपये निर्धारित है। एक अनुमान के हिसाब से नए स्कूल निर्माण रेट में पिछले के मुकाबले तीन गुना इजाफा होगा।

ख्0क्ब् में नहीं आया कोई बजट

पिछले साल सर्वशिक्षा अभियान के तहत निर्माण के लिए कोई भी रुपया नही प्राप्त हुआ। साल ख्0क्क् में ब्ख् प्राइमरी स्कूल व 8 जूनियर हाईस्कूल की मांग की गई थी, जो पिछले तीन सालों तक दोहराई जाती रही, लेकिन इसका कोई बजट नहीं मिला। पिछले साल सरकार की ओर से स्कूलों की टूट फूट की मरम्मत के लिए मेनटेनेंस ग्रांट भी प्राप्त नहीं हुई। जिस पर कई कई संगठनों ने हल्ला भी मचाया था।

सेशन ख्0क्भ्-क्म् की तैयारी शुरू

अभी तक सेशन करेंट सेशन ख्0क्ब्-क्भ् की यूनिफार्म पूरी नही बंट सकी है, जबकि अगले सेशन के लिए प्रस्ताव बनना शुरू हो गया है। नए सेशन की तैयारियां जिस रफ्तार से की जा रही है, उससे प्राइमरी एजुकेशन का नया सेशन अप्रैल महीने से शुरू होने की पूरी संभावनाएं जतायी जा रही है। हालांकि अधिकारिक तौर पर ऐसी कोई जानकारी नही है।

सेशन ख्0क्भ्-क्म् के लिए तैयार हो रहे प्रस्ताव में मुफ्त ड्रेस वितरण के लिए फ्0 सिंतबर ख्0क्ब् तक रिकार्ड की गई बच्चों की संख्या के आधार को आधार बनाया जायेगा। पिछले साल ये संख्या ब्0 लाख फ्0 हजार 70 छात्र रही, प्रस्ताव में अगले सेशन के लिए इस संख्या में लगभग दस प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर प्रस्ताव दिया जायेगा।

Posted By: Inextlive