सीसीटीएनएस योजना के तहत ट्रेनिंग प्राप्त पुलिसकर्मियों का कराया गया था थर्ड पार्टी असेस्मेंट एग्जाम

207 पुलिसकर्मी एग्जाम में हुए थे शामिल

BAREILLY: बरेली पुलिस के ब्9 परसेंट कांस्टेबल कम्प्यूटर एग्जाम में फेल हो गए हैं। सभी का शासन के निर्देश पर थर्ड पार्टी असेस्मेंट के तहत एग्जाम कराया गया था। इन सभी को सीसीटीएनएस योजना के तहत एनआईआईटी कम्प्यूटर ट्रेनिंग करा रहा है। फेल हुए पुलिसकर्मियों में कईयों का दूसरे जिलों में ट्रांसफर हो चुका है। फेल होने की वजह कई और भी निकलकर सामने आ रही हैं।

ख्क्0 पुलिसकर्मियों को दी गइर् ट्रेनिंग

सीसीटीएनएस योजना के तहत यूपी के भी सभी पुलिस थाना और आफिस आनलाइन किए जा रहे हैं। इसके लिए पुलिसकर्मियों को कम्प्यूटर की ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग प्रोग्राम सभी जिलों में एनआईआईटी के द्वारा करायी जा रही है। बरेली में भी कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर ओपन किया गया है। ट्रेनिंग की शुरुआत जुलाई ख्0क्फ् में हुई थी। बरेली में अब तक ख्क्0 पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। जिनमें से कई की थानों में डयूटी भी लगायी जा चुकी है। ट्रेनिंग के बाद एनआईआईटी ने भी सबका एग्जाम लिया था। एग्जाम में पास होने वाले पुलिसकर्मियों को ही थानों में आनलाइन एफआईआर दर्ज करने के काम में डयूटी पर लगाया जाना है।

दिल्ली की कंपनी ने िलया टेस्ट

पुलिसकर्मियों की वर्किंग पर कोई आरोप ना लगे और यह भी हो जाए कि जो ट्रेनिंग पुलिसकर्मियों ने ली क्या वह सही है। इसके चलते ही दिल्ली की कंपनी से सभी जिलों से ट्रेनिंग प्राप्त पुलिसकर्मियों का थर्ड पार्टी असेस्मेंट कराया गया था। बरेली से ख्07 पुलिसकर्मियों को एग्जाम के लिए मुरादाबाद ट्रेनिंग सेंटर भेजा गया था। लेकिन एग्जाम का रिजल्ट काफी चौंकाने वाला आया है। बरेली के सिर्फ भ्क् परसेंट पुलिसकर्मी ही पास हो पाए हैं। बाकी सब फेल हो गए हैं। यूपी पुलिस की वेबसाइट पर सभी फेल पुलिसकर्मियों की लिस्ट भी अपलोड कर दी गई है। इसके अलावा यूपी के अन्य जिलों के फेल पुलिसकर्मियों की भी डिटेल दी गई है।

किसी को दस परसेंट तो किसी को मिले ख्ख् परसेंट

फेल पुलिसकर्मियों की परसेंटेज भी दी गई। कई पुलिसकर्मी फेल हुए हैं लेकिन उनके मा‌र्क्स भ्0 परसेंट से अधिक हैं लेकिन कई पुलिसकर्मियों के मा‌र्क्स देखकर तो ऐसा लगता है कि जैसे उन्होंने कोई ट्रेनिंग ही प्राप्त ना की हो। रनदीप सिंह को सिर्फ क्0 परसेंट माकर््स मिले हैं। गोपाल ंिसह कुशवाह को ख्ख्.भ् परसेंट माकर््स मिले हैं। इसके अलावा कई पुलिसकर्मी हैं जिन्हें फ्0 परसेंट ही माकर््स मिले हैं।

क्या खुद ही हुए फेल

पुलिस सोसेर्स की मानें तो कई पुलिसकर्मी खुद ही फेल हो गए हैं। क्योंकि वह नहीं चाहते कि वह कंप्यूटर पर बैठकर काम करें। उन्हें दवाब में आकर ट्रेनिंग तो कर ली लेकिन अब फेल होने पर उन्हें कंप्यूटर के काम में पोस्टिंग नहीं दी जाएगी। वहीं यह भी सामने आ रहा है कि ट्रेनिंग काफी पहले हुई थी लेकिन एग्जाम देर में हुआ जिससे वह भूल गए होंगे।

तीन तरह की ट्रेनिंग दी गई थी। ट्रेनिंग में कोई कमी नहीं है। ट्रेनिंग के काफी दिनों बाद एग्जाम के चलते पुलिसकर्मी भूल गए होंगे जिससे रिजल्ट खराब आया है। फेल पुलिसकर्मियों की दोबारा ट्रेनिंग पर शासन के निर्देशों के बाद ही फैसला लिया जाएगा।

विवेक कुमार, डिस्ट्रिक्ट हेड एनआईआईटी

Posted By: Inextlive