शासन के आदेश पर शहर के सभी वार्डों में चलाया गया विशेष सफाई अभियान

बरेली (ब्यूरो)। शहर की सड़कों पर निकलते ही कई स्थानों पर कूड़े के ढेर लगे नजर आ जाते हैं लेकिन अब शासन के आदेश पर नगर निगम ने शहर में विशेष सफाई अभियान का आगाज कर दिया है। पहले ही दिन शहर के सभी 80 वार्डों में सफाई कराई गई जिसमें शहर से करीब 450 मीट्रिक टन कूड़ा निकला।

13 दिसंबर तक चलेगा अभियान
निगम अफसरों के अनुसार शहर के सभी वार्डों में आगामी 13 दिसंबर तक डेली दोनों शिफ्टों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए 2065 सफाई कर्मचारियों की टीमें गठित की गई हैं वहीं समस्त वार्डों के सफाई निरीक्षकों निर्देश दिए गए हैं कि अपने वार्डों में हो रही सफाई की मोबाइल से फोटो नगर स्वास्थ्य अधिकारी को भेजेंगे। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

यहां लगे मिले कूड़े के ढेर
सफाई अभियान की सत्यता जानने निकले नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अशोक कुमार को वार्ड 4 के अंतर्गत आने वाली शुगर फैक्ट्री के पास कूड़े का ढेर मिला, वार्ड 15 के अंतर्गत आने वाले हारुनगला क्षेत्र में भी कई स्थानों पर कूड़े के ढेर लगे मिले, वार्ड 37 नंदौसी में निरीक्षण के दौरान खाली प्लाटों में टीम की ओर सफाई कार्य किया जा रहा था।


कूड़े के ढेर होंगे साफ, लगेंगे डस्टबिन
निगम अफसरों के अनुसार अक्सर लोग मोहल्लों में खाली पड़े प्लाटों में घर का कूड़ा फेंक देते हैं। टीमों को निर्देशित किया गया है अपने क्षेत्रों में जिन प्लाटों में कूड़े के ढेर लगे मिलेंगे इसकी सफाई कर आसपास के लोगों को ऐसा न करने के लिए अवेयर करें वहीं नगर निगम के कूड़ेदान में ही कूड़ा डालने को कहा जाए, वहीं ऐसे स्थानों की सूची भी तैयार करें जहां 50 मीटर की दूरी पर कोई बड़ा कूड़ादान नहीं है यहां अगले दिन बड़ा कूड़ा दान रखवाया जाए।

15 वार्डों में डेली एंटी लार्वा स्प्रे
संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 13 दिसंबर तक डेली 15-15 वार्डों में एंटी लार्वा स्प्रे कराया जाएगा जिससे संचारी रोगों पर नियंत्रण हो सके। इसके लिए सभी वार्डों के पार्षदों को भी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है।

वर्जन
आगामी 13 दिसंबर तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा, वहीं सफाई के प्रति लोगों को अवेयर भी किया जाएगा। जिन वार्डो में बड़े कूड़ादान नहीं है इसकी सूची तैयार कर यहां कूड़ादान रखवाए जाएंगे, टीमों को निर्देशित कर दिया गया है।
डॉ। अशोक कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

Posted By: Inextlive