41 करोड़ से चमकेगी सिटी
- फ्राइडे को कमिश्नर ने बीडीए अवस्थापना बैठक में विकास कार्यो पर लगाई मुहर
- सड़कों के लिए 37 करोड़ व अन्य कार्यो के लिए करीब 4 करोड़ अवस्थापना राशि मिली BAREILLY: आयुक्त सभागर में फ्राइडे को कमिश्नर विपिन कुमार द्विवेदी ने बीडीए की अवस्थापना निधि की मीटिंग की। मीटिंग में शहर के विभिन्न विकास कार्यो को कराने के लिए बीडीए को अवस्थापना निधि से ब्क्.भ्0 करोड़ रुपये के कार्यो की स्वीकृति पर मुहर लगायी गई। मीटंग में डीएम संजय कुमार, उपाध्यक्ष बीडीए शफाकत कमाल, सचिव बीडीए गरिमा यादव, नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव, अपर आयुक्त प्रशासन प्रभात कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरूण कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इन कार्यो को मिली स्वीकृतिगौरतलब है कि कराए जाने वाले विकास कार्यो का खाका बीडीए ने पूर्व में ही तैयार कर लिए थे। जिसका जायजा कमिश्नर ने स्वयं लिया था। फ्राइडे को मुहर लगी, इसमें शहर की विभिन्न सड़कों की मरम्मत कराने, सम्पर्क मार्ग निर्माण, मरम्मत, सौंदर्यीकरण संबंधी करीब क्म् कार्यो के लिए करीब फ्7 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है। इसके अलावा तालाब सौंदर्यीकरण, पार्किंग, कॉलोनी मेनटेनेंस के लिए करीब एक करोड़ रुपए मिले हैं। साथ ही संजय गांधी कम्यूनिटी हॉल के रेनोवेशन के लिए क्.भ् करोड़, ट्रैफिक लाइट्स व आईलैंड को दुरूस्त कराने के लिए क् करोड़ की राशि स्वीकृत हुई। वहीं अन्य जन सुविधा कार्यो के लिए भी करीब ख्8 लाख रुपये को मंजूरी मिली है।
अवस्थापना निधि से किए जाने वाले कायार्े की सूची प्रस्तावित कार्य राशि रुपयों में किला पुल से मिनी बाईपास तिराहे तक बरेली रामपुर मार्ग का चौड़ीकरण म्.भ्0 करोड़ संजय नगर सड़क सुदृढी़करण क् करोड़जोगी नवादा जाने वाले मार्ग की मरम्मत फ्0 लाख
करगैना आवासीय योजना में एसडब्लू डेऊन का निर्माण क्भ् लाख ग्राम चन्दपुर बिचपुरी एवं ग्राम डोहरिया सम्पर्क मार्ग का निर्माण भ्7 लाख डेलापीर स्थित तालाब का सौन्दर्यीकरण ख्0 लाखशहर के ख्8 स्थलों पर रेट्रोरिफ्लेक्टिव ओवर हैड रोड साइनेज कार्य क्.म्0 करोड़
धर्मकांटा चौराहे से डेलापीर चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण 8.म्भ् करोड़ मोती पार्क स्थित पार्किंग स्थल का सुदृढ़ीकरण व विकास कार्य फ्0 लाख नकटिया नदी के पुल से बाईपास मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण म् करोड़ संजय नगर तिराहे से क्00 फुटा रोड तिराहे तक ब् लेन सड़क चौड़ीकरण फ्.फ्0 करोड़कृष्णा अवन्तिका कॉलोनी की सड़क सुदृढ़ीकरण फ्क् लाख
पीलीभीत बाईपास मार्ग के मेन मुख्य इंटरनल रोड की मरम्मत 7क् लाख श्यामतगंज चौराहे से सेटेलाइट तिराहे तक सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण म्.70 करोड़ पीलीभीत मार्ग से कंजादासपुर मोड़ तक सड़क निर्माण 8म् लाख लाजपतनगर कालोनी के सामने सड़क सुदृढ़ीकरण भ्0 लाख ट्रांसपोर्ट नगर योजना में सड़कों एवं अन्य अवस्थापना सुविधाओ के सुदृढ़ीकरण भ्0 लाख संजय गॉधी कम्युनिटी हाल की रंगाई-पुताई एवं मरम्मत क्.भ्0 करोड़ किला पुल पर ग्रिल लगाना क्0 लाख शहर में ट्रैफिक आइलैन्ड व लाइट केकार्य क् करोड़ ट्रांसपोर्ट नगर योजना में रोडवेज बसों के स्टापेज हेतु शैल्टर का निर्माण 8 लाख चौकी चौराहा से सर्किट हाउस चौराहा एवं चौकी चौराहा से गॉधी उद्यान वाली रोड के फुटपाथ के सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण ब्0 लाख अन्य जन सुविधाओं कार्यो हेतु ख्8 लाख