लूट की शुरू जांच, मैनेजर पर आंच
बहेड़ी में 40 लाख रुपये की लूट में सामने आयी बात
कंपनी के चीफ अधिकारी ने बरेली आकर दी पुलिस को सूचना > BAREILLY: बहेड़ी में सैटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड कंपनी के मैनेजरों से ब्0 लाख रुपये की लूट के मामले में मैनेजर ही शक के घेरे में आ गए हैं। मैनेजरों ने कंपनी की लिमिट से ज्यादा रकम निकाली थी। जबकि सिर्फ क्भ् लाख तक की ही रकम निकाली जा सकती थी। कंपनी के चीफ ऑफिसर ने बरेली आकर एसपी रूरल को इस बारे में जानकारी दी। अब पुलिस दोनों मैनेजर से पूरे मामले में फिर पूछताछ करेगी। वहीं पुलिस कुछ नंबर सर्विलांस पर लगाकर पूछताछ कर रही है। कुछ आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। बस क्भ् लाख निकाल सकते हैंकंपनी के एरिया मैनेजर मान सिंह और ब्रांच मैनेजर विवेक तिवारी ने पुलिस को बताया था कि वह बैंक से चालीस लाख रुपये लेकर जा रहे थे कि दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने हथियार के बल पर उनसे रुपये लूट लिए थे। फ्राइडे को कंपनी के चीफ आपरेटिव ऑफिसर विनोद तिवारी बरेली पहुंचे और एसपी रूरल से मिले। उन्होंने पुलिस को बताया कि कंपनी के कर्मचारियों को बैंक से सिर्फ क्भ् लाख रुपये ही निकालने की परमीशन है। कुछ दिनों पहले दिल्ली में हुई मीटिंग में भी इस बारे में सभी को बताया गया था। दस लाख रुपये की रकम निकालने पर दो बाइक पर तीन लोग पैसा निकालने जाएंगे और जरूरत पर यदि क्भ् लाख रुपये निकालने पड़े तो रुपये कार से लाए जाएंगे और कार को बाइक पर सवार युवक साथ देंगे। क्भ् लाख रुपये की रकम निकालने के लिए दिल्ली हेड ऑफिस को भी इनफार्म करना होगा लेकिन ऐसा नहीं किया गया था। उन्होंने दोनों मैनेजरों से भी पूछताछ के लिए बोला है।
कंपनी के चीफ आफिसर आए थे जिन्होंने बताया कि मैनेजरों ने लिमिट से ज्यादा रकम निकाली है। अब मैनेजरों से भी पूछताछ की जा रही है। प्रमोद यादव, सीओ बहेड़ी