-काकंरटोला इलाके में ज्वैलर के घर तड़के घुसे पांच नकाबपोश बदमाश

-हथियारों के बल पर बनाया परिवार को बंधक, पौन घंटे में पूरा घर कर दिया साफ

BAREILLY: क ांकरटोला में पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर डकैतों ने एक ज्वैलर के घर से शहर की सबसे बड़ी डकैती को अंजाम देकर तीन करोड़ के माल पर हाथ साफ किया है। मंडे को तड़के हुई इस डकैती की खबर लगते ही पुलिस के आलाधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। सूचना के बाद एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव भी मौके पर पहुंचे।

सोने-चांदी के बड़े कारोबारी हैं उमेश

म्भ् वर्षीय उमेश चंद्र वर्मा, कांकरटोला पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर कांकरटोला स्कूल के सामने हॉउस नंबर ख्0क्, रोहलीटोला में रहते हैं। वह मकान में पत्‍‌नी मुन्नी देवी, बेटे अरुण कुमार, बहू पायल और दो पोतों भ् वर्षीय तनिष्क और सवा साल के वंश के साथ रहते हैं। उनके चार अन्य बेटे हैं, जिसमें जाटवपुरा में संजीव कुमार, राजेंद्र नगर में राजीव कुमार और दो बेटे अतुल व अन्य पटेल नगर में रहते हैं। सभी बेटे ज्वेलरी के बिजनेस से जुड़े हैं। उमेश चंद्र का पूर्वाचल के देवरिया समेत कई जिलों में व्यापार फैला है। वह कच्चा माल तैयार कर सप्लाई करते हैं। इसके अलावा ज्वैलरी गिरवी रखने का भी काम करते हैं। पुराने और बिजी एरिया में घर होने के चलते सभी बहुओं की ज्वैलरी के साथ-साथ दुकानों की गिरवी गांठों की ज्वैलरी भी यहीं रखी जाती है।

पांच बजे घर में घुसे

उमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि उनका बेटा अरुण कुमार ब् दिन से काम के सिलसिले में बाहर गया है। ठंड के चलते वह करीब क्भ् दिन से मार्निग वाक पर भी नहीं जा रहे हैं। वह रोजाना सुबह साढ़े भ् बजे तक घर का मेन गेट ओपन कर देते हैं। मंडे सुबह वह घर के आंगन की धुलाई कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक घर के अंदर घुस आया। उन्होंने पूछा कि कौन है तो वह पहले बोला कि गलत घर में आ गए हैं लेकिन फिर घर के अंदर धकेलते हुए ले गया। उनके सिर में बट मारी और तमंचा तान दिया और चुप रहने के लिए बोला। उसके बाद पीछे-पीछे चार और बदमाश अंदर घुस आए।

हाथ-पैर बांध कमरे में ढकेला

सबसे पहले बदमाशों ने उनके रस्सी से हाथ और पैर बांध दिए और घसीटते हुए कमरे में ले गए। अंदर के कमरे में उनकी पत्‍‌नी मुन्नी देवी लेटी थीं। मुन्नी देवी हार्ट पेशेंट है। बदमाशों को देखकर उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनकर छत पर सो रही बहू पायल भी जग गई। पायल ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले सोचा कि मम्मी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। इसलिए वह तुंरत उठकर नीचे जाने लगी लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। इस पर उन्होंने शोर मचाया और दरवाजा खींचने लगीं। कुछ देर में किसी ने दरवाजा खोल दिया लेकिन जब वह बाहर निकलीं तो कोई नहीं था लेकिन जैसे ही वह जीने में पहुंची तो एक युवक ने उन पर तमंचा तान दिया और चुपचाप नीचे चलने के लिए बोला, उन्हें भी नीचे वाले कमरे में ही ले गए।

बच्चों के गले पर चाकू रख ली जानकारी

ऊपर वाले कमरे में कौन की जानकारी लेने के बाद बदमाशा बच्चों को भी ले आए। बदमाशों ने बच्चों के गले पर चाकू रख दिए और बोला कि जल्द से जल्द बता दो कि घर में माल कहां रखा है। चाबियां कहां हैं। पायल ने बताया कि बदमाश कह रहे थे कि पहले इसी को मार देंगे। फिर एक बदमाश उनके कमरे में ही रहा और बाकी सभी कमरों में चले गए। बदमाशों ने घर में रखी सारी ज्वैलरी, 7 गांठें, बच्चों की गुल्लक और दो लाख रुपये लूट लिए।

लूटपाट के बाद पानी पिलाया आैर चलते बने

उमेश की मानें तो बदमाश पांचों बहुओं की ज्वैलरी करीब ख् किलो, 7 गांठें करीब 70 लाख की और अन्य सामान ले गए हैं। हालांकि अभी पूरी तरह से आंकलन मुश्किल है कि बदमाश घर से कितना सामान ले गए हैं। उमेश चंद्र ने बताया कि बदमाशों ने उनके कमरे का गेट बंद कर दिया था। लूटपाट को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने एक बोतल में लाया पानी सभी को पिला दिया। बदमाशों ने कहा कि अब आधा घंटे तक सब आराम से सो जाओ किसी ने शोर मचाया तो सही नहीं होगा। फिर बदमाश गेट लगाकर चले गए। करीब भ् मिनट बाद वह उठे और गेट खोला तो गेट थोड़ी देर में खुल गया। जब वह मेन गेट पर पहुंचे तो गेट अंदर से बंद था। इस पर उन्होंने तुरंत कपड़ा पहना और थाना पहुंच गए और वारदात बतायी। थाना से इंस्पेक्टर मोहम्मद कासिम घर पहुंचे और जांच कर उन्हें और बहू को अपनी जीप में बैठाया कि शायद बदमाश आसपास में ही हों। वह काफी देर तक घूमते रहे। सेटेलाइट चौराहा भी ले गए लेकिन बदमाश नहीं मिले।

और पूरे शहर में सनसनी

सुबह-सुबह चौकी के पास हुई वारदात से पुलिस में खलबली मच गई। कुछ ही देर में पूरे शहर में वारदात की खबर फैल गई। सूचना पर तुंरत सीओ थर्ड धर्मसिंह मार्छाल पहुंचे। मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया। फिर एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा, क्राइम ब्रांच की इनवेस्टीगेशन और सर्विलांस टीम भी पहुंची। एसएसपी धर्मवीर यादव भी मौके पर पहुंचे और ज्वैलर्स से पूछताछ की। उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के बाद शहर विधायक अरुण कुमार भी पहुंचे।

हाथ में तमंचा और चाकू, चेहरे पर नकाब

उमेश चंद्र का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि बदमाश किससे आए थे। बदमाशों ने रुमाल से चेहरे ढक रखे थे और सभी के हाथ में तमंचे और चाकू थे। उन्होंने बाहर निकलकर भी देखा लेकिन कोई नजर नहीं आया। वहीं पड़ोस के लोगों का कहना है कि उन्होंने घर के अंदर से ही एक वैन आने की आवाज सुनी थी। लेकिन सुबह का वक्त था तो सोचा कि कोई स्कूल वैन आयी होगी।

म्00 से 700 लोगों की गिरवी ज्वैलरी

उमेश और परिवार वालों का कहना है कि बदमाशों ने पानी की बोतल में कुछ नशीला पदार्थ पिलाया। बदमाश वह बोतल मौके पर ही छोड़ गए हैं। पुलिस ने बोतल को कब्जे में ले लिया है। फील्ड यूनिट की जांच में यह भी आया है कि घर में किसी भी ताले को तोड़ा नहीं गया है जबकि बदमाशों ने घर के नीचे तीन और ऊपर दो कमरों को खंगाला। सभी कमरे चाबियों से खोले गए हैं। सोर्सेस की मानें तो घर में जो गांठें रखीं हुई हैं उनमें कम से कम म्00 से 700 लोगों की गिरवी ज्वैलरी है।

'खर्च पानी के बहुत मिले, चलो चलते हैं'

उमेश की मानें तो बदमाशों में से एक ने कहा था कि जाट हूं कल फिर आऊंगा। सभी हरियाणावी बोल रहे थे। सभी की हाइट भ् फुट म् इंच के आसपास थी और उम्र भी ख्भ् साल रही होगी। इससे पहले रामपुर गार्डन में कोरल मोटर्स के मालिक के घर में डकैती में जाट गैंग का ही नाम आया था। पायल ने बताया कि एक युवक नाटा था। एक ने बोला कि जीतू खर्च पाने के लिए बहुत मिल गया है अब चलते हैं। बदमाश काफी गंदी-गंदी गालियां दे रहे थे। सभी बच्चों को मारने की बार-बार धमकी भी दे रहे थे। पुलिस का मानना है कि कोई लोकल गैंग रहा होगा जिसने डायवर्ट करने के लिए ऐसा बोला होगा।

मोबाइल काल डिटेल ख्ाोलेगी राज

जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है उससे साफ है कि उमेश के परिवार के बारे में बदमाशों को पूरी खबर थी। इसलिए बदमाशों ने बिना मेहनत किए और किसी को कमरे से बाहर ले जाकर सारा सामान लूट लिया। बदमाशों उमेश का मोबाइल भी अपने साथ ले गए। यही नहीं उन्होंने पायल का सिम भी तोड़ दिया। पुलिस दोनों नंबरों की काल डिटेल निकाल रही है।

किसी मेडिकल से जुड़ा शख्स

परिवार वालों का कहना है कि बदमाशों ने मेडिकल में यूज होने वाले व्हाइट टेप से हाथ पैर बांधे थे। इसके अलावा बदमाशों ने पानी में दवा घोलकर पिलायी। बदमाशों ने कहा कि आधा घंटे तक सब आराम से सो जाएंगे। इससे साफ है कि बदमाशों को पता था कि दवा पीने से कितनी देर तक कोई बेहोश रह सकता है।

सीसीटीवी की फुटेज दे सकती है सुराग

जांच में सामने आया है कि गली के मोड़ के सामने मनी स्पाट एटीएम लगा था। पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी फुटेज खंगाल रही है। इससे पता चल जाएगा कि बदमाश किससे आए और उनकी संख्या कितनी थी। कुछ दूरी पर कृष्णा डेंटल के यहां भी सीसीटीवी लगा है। पुलिस उसकी भी फुटेज खंगाल रही है।

बच्चों का गुल्लक तक नहीं छोड़ा

इतनी बड़ी डकैती के बाद से मुन्नी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। हार्ट पेसेंट होने के चलते वह कुछ ज्यादा ही परेशान हैं। वह बार-बार कहती हैं कि रात में वारदात होती तो सोचते भी कि सो रहे थे लेकिन दिन में सुबह-सुबह ही वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश दस रुपये तक छोड़कर नहीं गए। छोटी-छोटी पर्स भी खंगाल ले गए। बच्चों की गुल्लक भी ले गए। सभी को बार-बार घटना बताने के बाद एसएसपी को बताते वक्त उमेश भावुक भी हो गए।

पहले भी हो चुकी हैं वारदातें

उमेश चंद्र के साथ यह कोई पहली वारदात नहीं है। उनके साथ इससे पहले भी वारदातें हुई हैं लेकिन वह सभी सफर में हुई हैं। सबसे पहले क्980 में उमेश चंद्र के साथ लखनऊ में चारबाग रेलवे जंक्शन पर भी लूट की वारदात हुई थी। तब बदमाश डेढ़ किलो की ज्वैलरी लूटकर ले गए थे। उसके बाद क्99भ् में बागपत रानी देवरनियां में भी लूट की वारदात हुई थी। तब बदमाश ख् किलो सोना लूटकर ले गए थे। इन घटनाओं का जिक्र करने से उमेश थोड़ा हिचक रहे हैं।

आज तक नहीं इतनी बड़ी वारदात

कांकरटोला क्या सिटी में आजतक डकैती की इतनी बड़ी वारदात नहीं हुई है। इसे शहर के लोगों के साथ-साथ पुलिस भी मान रही है। क्राइम ब्रांच में तैनात पुलिसकर्मी भी कह रहे हैं कि दस साल में उन्होंने इतनी बड़ी वारदात देखी।

आखिर कहां है पुलिस

आई नेक्स्ट ने कुछ दिन पहले ही सिटी की पुलिस व्यवस्था की पोल खोली थी। अब व्यापारी और जनप्रतिनिधि भी पुलिस पर सवाल खड़े करने लगे हैं। विधायक अरुण कुमार कहना है कि शहर में पुलिस न जाने कहां गायब हो गई है। लगातार मर्डर और डकैती की वारदातें हो रही हैं। यह चिंता का विषय है। उन्होंने पहले पुलिस को टाइम देने और बाद में आंदोलन की चेतावनी दी है। यूपी उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष विशाल मल्होत्रा ने भी व्यापारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं।

टाइम लाइन

म्:00 एएम- उमेश चंद्र ने घर का मेन गेट ओपन किया

म्:क्भ् एएम - पड़ोस में रहने वाली गुडि़या बर्तन साफ करने आयी

म्:फ्0 एएम -गुडि़या काम करके चली गई और उमेश सफाई करने लगे

म्:फ्भ् एएम -घर में एक के बाद एक करके पांच बदमाश घुस गए

7:ख्0 एएम- पौना घंटा लूटपाट करने के बाद बदमाश बाहर निकले

7:ख्भ् एएम - उमेश कमरे से बाहर निकले

7:फ्भ् एएम -उमेश थाना में सूचना देने पहुंचे

7:ब्भ् एएम - इंस्पेक्टर मोहम्मद कासिम पुलिस टीम के साथ पहुंचे

8:00 एएम- उमेश और पायल साथ पुलिस बदमाशों को ढूंढने निकली

9:00 एएम - इंस्पेक्टर और उमेश सभी घर वापस आए

9:फ्0 एएम -फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची

9:ब्भ् एएम - एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा मौके पर पहुंचे

कोट

ज्वेलर के घर बंधक बनाकर डकैती डाली गई है। बदमाश घर से सारा सामान लूटकर ले गए हैं। पुलिस टीमें लगा दी गई हैं। क्राइम ब्रांच की भी हेल्प ली जा रही है।

राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली

अभी तक नहीं पकड़ा गया देवेंद्र जाट

रामपुर डकैती क ा मेन आरोपी पुलिस की िगरफ्त से दूर

रामपुर गार्डन की डकैती को सौ दिन से अधिक हो गया है लेकिन अभी तक पुलिस इस मामले में मेन आरोपी देवेंद्र जाट को गिरफ्तार नहीं कर पायी है। पुलिस इस मामले में जॉन समेत ब् आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दस दिन पहले मुखबिरी करने वाले बीसीबी के स्टूडेंट बिल्लू की जमानत हो चुकी है। अभी तक गैंग के मास्टरमाइंड देवेंद्र जाट को गिरफ्तार नहीं कर पायी है। उसके खिलाफ दफा क्8ख् की कार्रवाई तो पूरी हो चुकी है लेकिन पुलिस को कुर्की का आदेश नहीं मिल पाया है क्योंकि देवेंद्र के पास कोई प्रापर्टी ही नहीं है। उसके पिता ने उसे बेदखल कर रखा है।

लूटी गई अनुमानित रकम

साढ़े तीन किलो सोना- करीब एक करोड़

दस किलो चांदी - फ् लाख तीस हजार

क्0-क्भ् सोने की मोहरें -करीब पांच लाख

ख्00 चांदी की मोहरें - करीब ख् लाख

ख् -फ् किलो सोने-चांदी के बर्तन - करीब क् करोड़

अन्य ज्वैलरी- करीब 70 लाख

कैश - दाे लाख

एफआईआर में ज्वैलरी

-दो किलो सोने की गांठ की ज्वैलरी- म्0 लाख

-डेढ़ किलो सोने की घरेलू ज्वैलरी- ब्0 लाख

-अन्य ज्वैलरी - करीब दो करोड़

-कैश -दो लाख

Posted By: Inextlive