‘रुको... अभी कराऊंगा दोनों का ट्रांसफर’
बरेली (ब्यूरो)। वर्दी पहन ली तो क्या समझते हो तुम कानून हाथ में ले लोगे क्या। बताइये न। उतरिए ट्रैक्टर से नीचे। कुछ इस तरह से ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी से अभद्रता करते हुए युवक ने दबगई दिखाई और पुलिस के कार्य में बाधा उत्पन्न की। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
खनन की सूचना पर पहुंची थी पुलिसभमौरा थाना पुलिस खनन की सूचना पर मौके पर पहुंची तो एक ट्रैक्टर-ट्रॉली खनन करते मिली। पुलिसकर्मी खनन के कागज न दिखाने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली को थाने ले गए। रास्ते में सिंधी निवासी सुनील कुमार यादव कार से पहुंचा और ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जार रहे पुलिसकर्मियों को रोड पर ही रोक लिया। ट्रैक्टर-ट्रॉली रुकते ही युवक ट्रैक्टर पर चढ़ गया और ट्रैक्टर चला रहे पुलिसकर्मी से जमकर अभद्रता की।
क्यों जाएगा ट्रैक्टर थाने
युवक स्वयं को विद्युत विभाग का अधिकारी बताते हुए दोनों पुलिसकर्मियों का अपने मोबाइल से फोटो खींचने लगा। साथ ही एक पुलिसकर्मी से हाथपाई करने का प्रयास। सिपाही ने ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी से बदतमीजी न करने की बात कही तो युवक ने किसी को फोन लगा दिया और कहा कि ट्रैक्टर थाने नहीं जाएगा। लेकिन पुलिस ट्रैक्टर को थाने ले गई। जिसके बाद खनन की अनुमति दिखाने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़ दिया। लेकिन पुलिस ने सुनील कुमार के खिलाफ पुलिस कार्य में बाधा डालने और सिपाही से अभद्रता करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
खनन की अनुमति न दिखाने पर सिपाही ट्रैक्टर-ट्रॉली को थाने ले जा रहे थे। आरोपी ने रास्ते में रोककर सिपाही के साथ अभद्रता की। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
दीपशिखा सिंह, ट्रेनी सीओ