-घर से लेकर कचरे के खत्म होनी की प्रक्रिया को नजदीक से जान रहे स्टूडेंंट्स

बरेली(ब्यूरो)। शहर के विद्या भवन पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने नगर निगम की अभिनव पहल जर्नी ऑफ द वेस्ट के माध्यम से ट्यूजडे को कचरे के उत्पादन से लेकर उसके डिस्पोज की प्रक्रिया को नजदीक से जाना। साथ ही कैसे कचरे के खत्म होने के बाद उससे आमदनी की जाती है और एमआरएफ सेंटर के बारे में भी जाना।

प्लांट की वर्किंग देखी
निगम के एसडब्ल्यूएम एक्सपर्ट एके चौहान ने बताया कि स्टूडेंट्स को इसके माध्यम से अपने घर से प्रोड्यूस हुए वेस्ट से लेकर उसके डिस्पोज तक के सफर की जानकारी मिली। स्टूडेंट्स को बाकरगंज स्थित लीगेसी वेस्ट प्लांट की विजिट भी कराई गई, जहां उन्हें मशीन के माध्यम से वेस्ट से निकलने वाले आरडीएफ, सी एंड डी, कंक्रीट आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।

20 स्टूडेंट्स हुए शमिल
एक्सपर्ट ने बताया कि इससे स्टूडेंट्स वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में अन्य लोगों को भी अवेयर कर सकेंगे। इस जर्नी के पहले दिन स्कूल के 20 स्टूडेंट्स को इसमें शामिल किया गया। साथ ही कहा कि इस तरह की विजिट आगे भी कराई जाती रहेंगी। पब्लिक को अवेयर करने के लिए निगम की ओर से समय-समय पर पहल की जाती रही है। वेस्ट की जर्नी को जानने के बाद स्टूडेंट्स में स्वच्छता को लेकर अवेयरनेस और भी बढ़ जाएगी।

Posted By: Inextlive