‘अरे सर, यह तो बताइए बिजली कब आएगी...’
बरेली (ब्यूरो)। बिजली कब आएगी एक बार बिजली आई और चली गई। अब कितनी देर में सप्लाई मिलेगी। जी हां कुछ इस तरह के कमेंट्स लोग सोशल मीडिया पर रात को आठ बजे से करना शुरू कर देते हैं। दरअसल बिजली की समस्या और बिजली के अपडेट के लिए अलग-अलग एरिया के व्हाट्सएप ग्रुप लोगों ने बना रखे हैं। इन ग्रुप्स में माननीयों के साथ बिजली विभाग के अफसर भी जुड़े हैं, जो इन ग्रुप्स में आने वाले कमेंट्स को पढ़ तो लेते हैं, लेकिन कोई रिप्लाई या फिर कमेंट नहीं करते हैं। देर रात तक लोग इन ग्रुप्स में अपनी समस्याओं को बयां करते रहते हैं।
सोशल मीडिया पर कमेंट््स
सुहेल : अरे कोई तो बता दो बिजली कब आएगी।
रवि : आधी रात होने को है अभी तक बिजली सप्लाई नहीं आ रही है।
बबलू सागर : आज मौसम ठीक है एसी न चलाएं क्योंकि सप्लाई ओवरलोड होने से कटौती होती है।
शादाब : एसी का कम प्रयोग करें ताकि सप्लाई ट्रिपिंग न हो।
संदीप : बिजली सप्लाई 12 घंटे से नहीं मिल रही है क्या होना चाहिए।
मुदित : रात के 12 बज गए हैं अभी तक सप्लाई नहीं आई है।
मेहरबान : सप्लाई नहीं आ रही तो छत पर जाकर सो जाओ हवा लगेगी।
रियाज : मच्छर लगे तो मच्छरदानी लगा लेना।
बिजली विभाग के अफसरों का कहना है कि जिस एरिया में जितने कनेक्शन हैं, उतने ही लोड का ट्रांसफार्मर लगाया जाता है। गर्मी में टेंपरेचर के साथ ही लोड बढऩे से ट्रांसफार्मर ओवरलोड होकर फुंकने लगते हैं। इससे लोगों को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता है। ओवरलोड से ही अन्य फॉल्ट्स भी होते हैं। इस से ही लो वोल्टेज की समस्या भी होती है। जर्जर लाइन्स बनीं सिरदर्द
जिले भर में बिजली कटौती दूरी हो इसके लिए बजट तो मिल गया है। काम भी कई जगह शुरू हो गया है, लेकिन अभी वर्क पूरा होने में टाइम लगेगा। इसके लिए अफसर पूरी तैयारी करने में लगे हुए हैं, लेकिन अभी गर्मी और उमस में बरेलियंस परेशान हो रहे हैं उसका अभी हाल फिलहाल में समाधान नहीं मिलने वाला है।