‘आई फ्लू’ को लगे फैशन के पंख
बरेली (ब्यूरो)। शहर में आई फ्लू से लोग परेशान हैैं तो दूसरी तरफ फैशन में उसकी धूम है। मार्केट में इस बार आई फ्लू राखियां बिक रही हैैं। लोगों के बीच इसका काफी क्रेज है। खास तौर से बच्चों के बीच। इसके साथ ही कई तरह की नई राखियां इस बार मार्केट में पहुंच गई हैं। इस बार भी पांच रुपए से लेकर दो सौ रुपए तक की राखी बिक रही हैैं। इसके साथ मेटल और चांदी की भी राखियां उपलब्ध हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस बार मार्केट में कई नए डिजायन हैं, जिनको कस्टमर खूब पसंद कर रहे हैं।
फैक्ट फिगर
प्राइज राखी
50 आई फ्लू
40 डोरेमोन
150 स्टोन राखी
50 लुम्बा राखी
200 भइया-भाभी राखी
50 गिलट राखी
40 लाइट वाली राखी
30 रॉकेट
20 स्केल राखी
30 इविल आई
आई फ्यू राखी की बड़ी डिमांड
वैसे तो हर साल नई तरह की राखियां मार्केट में आती हैं, लेकिन इस बार कुछ हट के राखियां बाजार में आईं हैं। जैसे आई फ्लू राखी की अधिक डिमांड है। हर बच्चे की पहली पसंद आई फ्लू राखी है। पैरेंटस इसको अधिक खरीद रहे है। खास बात यह कि आई फ्लू राखी के ऊपर चश्मा भी लगा हुआ है, जिसे बच्चे अधिक पंसद कर रहे हैं।
अब मार्केट में रॉकेट वाली राखियां भी खूब बिक रही हैं। लोग इसको खूब खरीद रहे हैं। राकेट वाली राखी राकेट के आकार की बनी हुई है। इससे यह बच्चों के मन को भा रही हैं। लुम्बा राखी की खूब ब्रिक्री
मार्केट में इस बार एक और नई वैरायटी वाली राखी बाजार में उपलब्ध है। जो लुम्बा नाम से खूब बिक रही है। महिलाएं इसको बहुत पसंद कर रही हैं। यह महिलाओं के लिए स्टाइलिश राखी है। जो लटकने वाली है। हाथ में बांधने के बाद इसका लटकन बहुत ही प्यारा लगता है।
इस बार भी डारेमोन डिमांड में
छोटे बच्चों को डोरेमोन वाली राखी इस बार भी काफी पसंद आ रही है। बच्चे मम्मी से इस राखी की डिमांड कर रहे हैैं। यह देखने में काफी सुन्दर भी है। इसी के साथ एक टॉय वाली राखी भी है। इसे बांधने के बाद बच्चे इससे खेल भी सकते हैैं।
इस बार मार्केट में किड्स के लिए स्पेशल राखियां आईं हंै। यह राखी रबर की हैं। हाथ में कुछ भी बंधा हो दांतो से चबाते रहते हैं। उनके लिए यह राखियां खास है। स्फॉट रबर की है। इनसे बच्चों को कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। स्टोन वाली राखी भी हैं पापुलर
स्टोन वाली राखी थोड़ी महंगी है, लेकिन लोग इसको भी खूब खरीद रहे हैं। यह देखने में काफी खूबसूरत है। महिलाएं इसे काफी खरीद रही हैैं। वर्जन
इस बार कई तरह की नई राखियां मार्केट में उपलब्ध हैं। इनकी डिमांड बाजार में अधिक है। जैसे डोरेमोन राखी बच्चों को बहुत ही पसंद आ रही है। साथ ही रॉकेट वाली राखी का भी क्रेज है। पेरेंटस इन राखियों की स्पेशल डिमांड कर रहे हैं।
हार्दिक, दुकानदार
राखियां तो मार्केट में हर साल नई-नई तरह की आ रही हैं, लेकिन इस बार कुछ स्पेशल राखियां बाजार में आई हैं। जैसे आई फ्लू राखी को लोग उल्लास से खरीद रहे हैं। बच्चों को यह राखी बहुत ही पसंद आ रही है। इसका नाम लेते ही पहले कस्टमर चौंक जाते हैं। फिर बहुत ही चाव के साथ इस राखी को खरीद रहे हैं।
वेद प्र्रकाश, दुकानदार
सोनम देवी, कस्टमर बाजार में बहुत ही अलग तरह की राखी आई हैं। लुम्बा राखी देखने में बहुत ही सुन्दर लग रही है। इस बार वही राखी अपनी भाभी के लिए लूंगी। उन्हें काफी पसंद आएगी।
रोशनी मौर्य, कस्टमर