निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा. बरेली में उस दिन मतदान का रुख अपने पक्ष में मोडऩे के लिए मुख्यमंत्री संडे को यहां बरेली कॉलेज मैदान में जनसभा करेंगे.

बरेली(ब्यूरो)। निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा। बरेली में उस दिन मतदान का रुख अपने पक्ष में मोडऩे के लिए मुख्यमंत्री संडे को यहां बरेली कॉलेज मैदान में जनसभा करेंगे। यह जनसभा यूं तो भगवा रंग के अलावा दूसरे रंगों से भी रंगी रहेगी, पर एक विशेष रंग इस जनसभा से बाहर ही रहेगा। यह रंग होगा ब्लैक यानी काला। मुख्यमंत्री योगी की जनसभा में बरेली के वोटर्स की भारी भीड़ उमड़ेगी, इस भीड़ में कोई ऐसा खुराफाती तत्व न आ जाए, जो काले कपड़े से उनके प्रति अपना विरोध जता दे, इसलिए काले रंग की कमीज या गले में काला गमछा लपेट कर आने वालों को जनसभा में एंट्री ही नहीं दी जाएगी। ऐसा फरमान सैटरडे को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सभा स्थल पर हुई पुलिस व प्रशासन की ब्रीफिंग में आला अधिकारियों ने अपने मातहतों को दिया।

एक घंटे का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संडे को शहर में होंगे। शहर पहुंचकर वह बरेली कालेज मैदान में मेयर व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा में हिस्सा लेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री दोपहर 3.45 बजे पुलिस लाइन मैदान पहुंचेंगे। यहां से वह कार से जनसभा स्थल तक पहुंचेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद 4.35 पर कार से ही पुलिस लाइन के लिए निकलेंगे। फिर हेलीकाप्टर से बरेली एयरपोर्ट पहुंचकर लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

ट्रैफिक मैनेजमेंट पर विशेष फोकस
मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने के दौरान ट्रैफिक को रोका जाएगा। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मियों, पीएसी के साथ कार्यक्रम स्थल के आस-पास रूफ टाप ड्युूटी भी लगाई गई है। डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बरेली कालेज स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था परखी। ब्रीङ्क्षफग भी की। इस ब्रीफिंग में सभी पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को उनकी ड्यूटी के बारे में बताते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत दी गई। ब्रिफिंग में सबसे अधिक फोकस ट्रैफिक मैनेजमेंट पर रहा। टै्रफिक मैनेजमेंट के लिए अलग-अलग जगहों पर छोटे-बड़े वाहनों की पार्किंग निर्धारित की गई है। जनसभा छूटने के बाद शहर की सडक़ों पर जाम की स्थिति न बने, इसके लिए हर जगह पर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी व सिपाही तैनात रहेंगे। इसके अलावा पुलिस भी ट्रैफिक मैनेजमेंट में सहयोग करेगी।

एसपी सिटी सुरक्षा के नोडल
पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने ड्यूटी के दौरान सतर्कता के निर्देश दिये। सुरक्षा व्यवस्था का नोडल एसपी सिटी राहुल भाटी को बनाया गया है। इस दौरान एसपी क्राइम मुकेश प्रताप ङ्क्षसह, एसपी ट्रैफिक राम मोहन ङ्क्षसह, ट्रेनी आइपीएस विक्रम दहिया, सीओ व ड्यूटी में लगाए गए पुलिसकर्मी व अन्य अफसर मौजूद रहे। इधर, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष केएम अरोरा समेत पार्टी पदाधिकारी भी कार्यक्रम की तैयारी में जुटे रहे।

यह रहेगी सुरक्षा व्यवस्था :
04 एएसपी
08 सीओ
20 इंस्पेक्टर
500 अन्य पुलिसकर्मी
02 कंपनी पीएसी

बनेंगे दो मंच
भाजपा महानगर अध्यक्ष डा। केएम अरोरा ने बताया कि कार्यक्रम के लिए दो मंच बनाए जाएंगे। एक मंच पर मुख्यमंत्री के साथ पार्टी के सांसद, मंत्री व विधायक व पदाधिकारी होंगे जबकि दूसरे मंच पर नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी होंगे। मुख्यमंत्री के हैलीपैड पर उतरने के दौरान उनका स्वागत करने वालों की भी बाकायदा सूची तैयार की गई है।

शंखनाद से होगा स्वागत
मुख्यमंत्री की जनसभा को विशेष बनाने की हर स्तर से तैयारी हो रही है। इसमें पार्टी के कर्ताधर्ता भी पीछे नहीं रहना चाहते हैं। सैटरडे को जनसभा स्थल पर पार्टी के पदाधिकारी भी समय-समय पर निरीक्षण करने पहुंचते रहे। यहां पार्टी के पदाधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई कि जनसभा में 21 पंडित शंख के साथ मौजूद रहेंगे। यह पंडित शंखनाद से मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे और पंडाल को भी शंख ध्वनि से गुंंजायमान करेंगे।

बहेड़ी में सीओ ने किया फ्लैग मार्च
बहेड़ी सीओ डा। तेजवीर ङ्क्षसह ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार को सर्किल के चारों थानों बहेड़ी, शीशगढ़, देवरनिया व शेरगढ़ में फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। चारों थाना क्षेत्रों में चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के साथ बैठक की। फ्लैग मार्च के दौरान उन्होंने जनता से बातचीत कर चुनाव में आयोग के निर्देशों के पालन की बात कही।

Posted By: Inextlive