उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की कोर कमेटी की बैठक डीडी पुरम स्थित एक होटल में फ्राइडे को हुई. इसमें कई एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री भी सम्मिलित हुए.


बरेली (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की कोर कमेटी की बैठक डीडी पुरम स्थित एक होटल में फ्राइडे को हुई। इसमें कई एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री भी सम्मिलित हुए। प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि व्यापार मंडल अपने सभी व्यापारियों से आह्वान करेगा कि इस वर्ष अधिकतम व्यापारी परिवार अपने घरों की रोशनी मिट्टी के दीयों, सरसों का तेल व स्थानीय उत्पादों से करें। बदलते भारत में भारत को बड़ी अर्थशक्ति के रूप में विकसित करने का स्वप्न तभी साकार हो सकता है। जब छोटे से छोटा व्यक्ति जो स्वरोजगार कर रहा है वह संपन्न हो खुशहाल हो और उत्तरोत्तर वृद्धि करें।

ऑफलाइन करें खरीदारी
यह तभी होगा जब हमारा समाज ऑनलाइन खरीदारी से विमुख होकर बाजारों में निकलेगा और छोटे व्यापारियों को रेहडी पटरी वालों को, छोटे दुकानदारों को अपने छोटे सामानों की बिक्री करने के अवसर प्राप्त होंगे। महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने व्यापारियों का आहवान किया कि बरेली के व्यापारियों के द्वारा एक नजीर स्थापित होनी चाहिए। जिसका संदेश संपूर्ण भारत में जाना चाहिए कि हम कुंभकारों और छोटे व्यापारियों को प्रोत्साहन देने के लिए अभियान चलाएं और शपथ ले कि हम स्थानीय व्यापारियों और अति लघु व्यवसाय करने वाले छोटे दुकानदारों को प्रोत्साहित करेंगे। कोषाध्यक्ष संजीव चांदना ने कहा कि 130 एसोसिएशन के प्रतिनिधि यह शपथ लेंगे कि वह अपने सदस्यों को व उनके परिवारों को इस बात के लिए प्रेरित करेंगे कि वह मलिन बस्तियों में जाकर भ्रमण करें। एक व्यापारी एक परिवार की दीपावली मनवाने का संकल्प ले। कोई भी घर अंधेरे में ना रहे इस बात की चिंता प्रत्येक व्यापारिक परिवार करें तो निश्चित रूप से बरेली देश को एक दिशा देने का काम करेगी। बैठक में सचिन खंडेलवाल, गोविंद टिकियानी, जयदीप अग्रवाल टीटू, आशीष मेहरोत्रा, लकी मोगा, दिलीप गुप्ता, ईशन गुप्ता, दुर्गेश खटवानी, मुकेश खटवानी, मुकेश अग्रवाल, अंबरीश अग्रवाल, प्रदीप राजानी, गुरशरण वीर, गिरीश अग्रवाल, गुलशन सब्बरवाल और त्रिलोकी नाथ गुप्ता, आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive