35 लाख में शादी की डील
बरेली : शादी के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं। ऐसा ही कुछ सीबीगंज के बोहित निवासी चंद्रपाल ने भी किया। शादी की चाहत में उन्होंने पत्नी के लिए कीमत चुकाने से भी परहेज नहीं किया। 35 हजार रुपये में शादी कराने की बात तय हुई और उसने खेत गिरवीं रख दिया। अफसोस वह ठगी का शिकार हो गया। शादी तो हुई नहीं, रुपये भी चले गए। हंगामा हुआ तो पुलिस पहुंच गई और मामला कोतवाली में पहुंच गया।
जमाना चाहे कितना भी बदल गया हो लेकिन महिलाओं की खरीद-फरोख्त का सिलसिला अब भी नहीं रुका है। चंद्रपाल के मां-बाप की काफी समय पहले मौत हो गई। छोटी बहन की जिम्मेदारी कंधों पर थी तो उसकी शादी की, लेकिन अपनी नहीं कर सका। इसी बीच दूर के रिश्ते की बुआ देवरनिया निवासी कन्यावती ने शादी कराने की बात कही। कन्यावती का कहना है कि खटीमा निवासी विकलांग होशियार सिंह उनके गांव में आता था। उसने कहा था कि अगर कोई शादी करना चाहेगा तो वह करा देगा, लेकिन रुपये खर्च होंगे। इसके बाद 35 हजार रुपये में शादी तय हुई।
सिर्फ चार बीघा जमीन, वह भी रखी गिरवींचंद्रपाल के पास सिर्फ चार बीघा जमीन है। शादी के लिए रुपयों की जरूरत पड़ी तो उसने गांव के ही ओमपाल यादव को वह जमीन पिछले सोमवार 35 हजार में गिरवीं रख दी। इसके बाद से शादी के लिए वह कन्यावती के यहां चक्कर काट रहा था।
जंक्शन पर होना था सौदा सोमवार शाम को लड़की देने और रुपये लेने के लिए बरेली जंक्शन की जगह तय की गई थी। कन्यावती और होशियार सिंह बहेड़ी के लोधीपुर झांझना निवासी दो बच्चों की मां लक्ष्मी को लेकर बरेली जंक्शन पहुंचे। जंक्शन के बाहर मनोरंजन सदन के सामने चंद्रपाल लड़की को ले जाने के लिए टाटा मैजिक बुक करके लाया था। मैजिक में बैठकर चंद्रपाल ने रुपये कन्यावती व होशियार सिंह को सौंप दिए और लक्ष्मी भी उसमें बैठ गई। रुपये हाथ में आते ही होशियार सिंह रुपयों समेत भाग निकला। लक्ष्मी ने भागने का प्रयास किया तो उसे चंद्रपाल ने पकड़ लिया। हंगामा होते देख मैजिक चालक ने जंक्शन चौकी पर पुलिस को सूचना दे दी, तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सभी को कोतवाली ले आई। कोतवाली में दी बच्चों की दुहाईकोतवाली पहुंचकर लक्ष्मी स्वयं को बहलाकर लाने की बात कहकर बच्चों की खातिर छोड़ने की बात कहने लगी। लक्ष्मी ने बताया कि पति से उसका मुकदमा चल रहा है। नौ व आठ साल के दो बेटे हैं, लेकिन उसे कोई रियायत नहीं मिली। कोतवाली पुलिस ने चंद्रपाल की तहरीर लेकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
वर्जन कन्यावती और लक्ष्मी को गिरफ्तार कर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। होशियार सिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है। - अनिल समानिया, इंस्पेक्टर कोतवाली