- केबल में फॉल्ट आने से नेट कनेक्टिविटी फेल

- अपराह्न तीन बजे बाद पटरी पर आया सिस्टम

-

BAREILLY:

केबल में फॉल्ट आने के कारण नेट कनेक्टिविटी फेल होने से मैक्सिमम बैंकों के काम काज पूरी तरह से ठप हो गए। इसकी वजह से बैंकों में करीब पांच घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। काम के सिलसिले से बैंक पहुंचे लोगों को बिना काम हुए ही बैंकों से लौटना पड़ा। वहीं करोड़ों रुपये के चेक क्लीयरेंस फंस गया। सबसे अधिक दिक्कत का सामना पेंशनर्स कर्मचारियों उठाना पड़ा। यूनियन बैंक, एसबीआई, बीओबी, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और इंश्योरेंस ऑफिसों में भी कोई काम नहीं हो सका। कनेक्टिविटी फेल होने की समस्या दोपहर करीब फ् बजे तक बनी रही।

फ्फ् बैंकों के काम रहे ठप

शहर के सभी बैंक्स हर रोज की तरह नए साल पर भी अपने निर्धारित समय पर खुली थी। लेकिन सिस्टम में कनेक्टिविटी नहीं आ रही थी। इसकी वजह से करीब फ्फ् बैंकों के काम प्रभावित रहे। काफी देर तक कनेक्टिविटी न आने के चलते देखते ही देखते बैंकों में लोगों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गयी। पैसा जमा, विड्रॉ, ड्रॉफ्ट, चालान सहित अन्य जरूरी काम के लिए लोगों की इंतजार की घडि़यां लंबी होती जा रही थी। लेकिन, बैंक कर्मचारियों ने कनेक्टिविटी न आने की मजबूरी बताई। इससे अकाउंट होल्डर्स बिना काम हुए ही घर वापस लौटने लगे।

नहीं जमा हो सकी चालान फीस

इन दिनों आरयू के स्टूडेंट्स की चालान फीस तीन बैंकों में जमा हो रही है। जिसके चलते बैंकों के बाहर तक स्टूडेंट्स की लंबी लाइन हर रोज लग रही है। लेकिन थर्सडे को कनेक्टिविटी फेल होने के चलते स्टूडेंट्स के चालान फीस जमा नहीं हो सके। छात्र.छात्राओं की चालान फीस बैंकों में जमा रही है। जिसके चलते हर दिन बैंकों के बाहर लंबी-लंबी लाइन लगती है लेकिन गुरुवार को कनेक्टिविटी फेल से छात्रों की फ स जमा नहीं हो सकी। बैंकों ने गेट पर ही नोटिस चस्पा कर दिया। इसलिए छात्रों को बैंकों से लौटना पड़ा।

केबल में आया फॉल्ट

कुछ देर इंतजार करने के बाद भी कनेक्टिविटी न आने से परेशान बैंक अधिकारियों ने इस बात की जानकारी बीएसएनएल अधिकारियों को दिया। एक-एक कर बैंकों के मिल रहे कंप्लेन से बीएसएनएल के अधिकारी भी सकते में आ गए। काफी मशक्कत के बाद रामपुर रोड पर केबल में आए फॉल्ट को ट्रैस किया जा सका। जिसे

ठीक करने में दोपहर तक को समय लग गया।

Posted By: Inextlive