फरार अपराधियों की लिस्ट में नंबर वन शहर व सेकेंड नंबर पर फरीदपुर


(बरेली ब्यूरो)। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिलेभर में पुलिस अलर्ट है। पेशेवर अपराधियों की धरपकड़ के लिए पिछले करीब एक महीने से अभियान चलाकर वांधित अपराधियों को मुचलका पाबंद करने के साथ ही उनकी निगरानी की जा रही है। पुलिस की सख्ती के बावजूद जिलेभर में 302 अपराधी ढूंढ़े नहीं मिल रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा 170 फरार अपराधी रूरल एरिया के थाना क्षेत्रों के हैं जबकि 132 फरार अपराधी नगर क्षेत्र के हैं। तीन दिन बाद जिले में मतदान होना है। इन फरार अपराधियों के न मिलने से पुलिस की इस बात की टेंशन सता रही है कि ये फरार अपराधी कहीं चुनाव में किसी तरह का खलल न डाल दें। ऐसे में पुलिस फरार सभी अपराधियों की धरपकड़ के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है। फिलहाल जिले भर के फरार 302 अपराधी पुलिस के लिए चैलेंज बने हुए हैं।


कहां हैं पुलिस डिपार्टमेंट में ढील
जिले में 302 अपराधी फरार घूम रहे हैं। चुनावी माहौल में ये फरार अपराधी गड़बड़ी का कारण बन सकते हैं। हालांकि पुलिस इन अपराधियों की तलाश के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन सवाल उठता है कि आपराधिक मामलों में लिप्त होने के बावजूद पुलिस को उनकी भनक क्यों नहीं है। पुलिस को यह तक नहीं पता है कि ये फरार अपराधी अभी भी आपराधिक प्रवृति में लिप्त हैं या नहीं और न ही उनके ठिकानों का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है।

चुनावी माहौल में न हो समस्या
फरार अपराधियों की वजह से चुनावी माहौल में समस्या हो सकती है। ऐसे में पुलिस को सख्ती बरतना बहुत ही जरूी है। क्योंकि चुनाव में इस तरह के अपराधी शराब पीकर या गाली गलौज करना यह सब उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है। ऐसे लोग हाथापाई पर भी उतारु हो जाते हैं। ऐसे में इनका यूं खुले में घूमना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। क्योंकि प्रत्येक क्षेत्राधिकारी की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने क्षेत्र में इस बात का ध्यान रखे कि उनके क्षेत्र में कहां कितने अपराधी रजिस्टर्ड हैं और वर्तमान में वह आपराधिक प्रवृति में लिप्त तो नहीं हैं।


सत्यापन के बाद अपराधियों की स्थिति


सर्किल एरिया जेल मौजूद फरार मृत टोटल
नगर -1 16 78 16 0 141
नगर- 2 24 123 78 0 225
नगर-3 24 282 38 0 360
बहेड़ी 22 203 33 0 258
मीरगंज 14 45 8 1 68
आंवला 30 170 27 2 229
फरीदपुर 60 98 77 0 235
नवाबगंज 17 146 25 0 188

टोटल 207 1145 302 3 1704

वर्जन
जो अपराधी फरार है उन पर कार्रवाई की जा रही है, विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपराधियों की तलाश की जा रही है। जो अपराधी जमानत पर हैं उन पर नजर रखी जा रही है।
मुकेश सिंह, एसपी क्राइम

Posted By: Inextlive