ज्वेलरी में मेकिंग चार्ज पर 25 परसेंट डिस्काउंट
बरेली (ब्यूरो)। खूबसूरती देखने वालों की आंखों में होती है। इसी प्रकार बरेली के आलमगीरी गंज के सराफा बाजार में बनने वाले गहनों की असली खूबसूरती उनके कारीगरों के हाथों में छिपी है। गहनों पर बारीक काम और मन को मोह लेने वाली नक्काशी, ज्वेलरी पर चमचमाता कटिंग वर्क, कई रंगों से सजी मीनाकारी, गहनों पर चार चांद लगाते हैं। इस मार्केट की पहचान हल्की और टिकाऊ ज्वेलरी के लिए प्रसिद्ध है। उत्तरांचल से भी यहां लोग ज्वेलरी खरीदने आते हैं। जब दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने बाजार में जाकर पता किया तो पितृ पक्ष में भी लोग काफी उल्लास के साथ खरीदारी करते नजर आए। इस दौरान कस्टमर्स को लुभाने के लिए 25 परसेंट तक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
एक अरब का कारोबार
आलमगीरी गंज मार्केट के सोने-चांदी के व्यापारियों का कहना था कि बरेली में हर साल एक अरब रुपये का कारोबार होता है। आस-पास के जिलों के अलावा दूर के जिलों के व्यापारी भी यहां से ही गोल्ड ओर सिल्वर लेकर जाते हैं, इसलिए सोने और चांदी का कारोबार अच्छा होता है। खासकर फेस्टिव सीजन में इसमें और भी वृद्धि हो जाती है।
छूट का ऑफर
पितृ पक्ष में खरीदारी के अवसर को देखते हुए ज्वेलरी बाजार डिस्काउंट ऑफर्स के साथ तैयार हो चुका है। एडवांस बुकिंग से लेकर मेकिंग चार्ज में बंपर डिस्काउंट तक के ऑफर हैं। डायमंड की मेकिंग पर 20 से 25 प्रतिशत तक की छूट का ऑफर दिया जा रहा है।
कुसुमनगर स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर के पुजारी पंडित आनंद पाठक के अनुसार श्राद्ध पक्ष में खरीदारी करना निषेध नहीं है। शास्त्रों में कहीं भी इसका प्रमाण नहीं है। उन्होंने कहा कि पितृ पक्ष में खरीदा गया समान पूरे परिवार के लिए सुख-समृद्धिशाली होता है। ऐसा कहा गया है कि पितृ पक्ष में की गई खरीदारी सेे पूर्वज खुश होते हैं। इधर व्यापारियों की मानें तो पितृ पक्ष के बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाता है, इसलिए लोग सोना और चांदी के आभूषण लेना पितृ पक्ष से शुरू कर देते है।
ट्रेंड में यह ज्वेलरी
महिलाएं ज्वलैरी को लेकर कुछ ज्यादा ही सोचती रहती हैं। नए-नए डिजाइन के आभूषण उन्हें बहुत भाते हैं। इस बार बाजार में खास-खास स्टाइल की ज्वेलरी की भरमार है। तरह-तरह के रानी हार, न्यू डिजाइन की चेन, चूड़ी, कमर के लिए स्टाइलिश तगड़ी, नथनी, डायमंड की नोज पिन, रिंग, तरह-तरह के झुमकों के अलावा डायमंड के नेकलेस भी महिलाओं के लिए आकर्षित कर रहे हैं। हाथों के डिजाइन करे हुए कड़े, लाइटवेट ज्वेलरी, एंटीक ज्वेलरी, टेंपल ज्वेलरी, कॉस्टिंग ज्वेलरी, हैंडमेड ज्वैलरी भी बहुत पॉपुलर है।
इस बार चांदी में भी खास-खास तरह के डिजाइन बाजार में उपलब्ध हैं। महिलाएं सिल्वर की चीजें भी उल्लास के साथ खरीद रही हंै। चांदी की कुछ डिफरेंट डिजायन की ज्वेलरी, जैसे कड़ा व पायल मार्केट में महिलाएं बहुत पसंद कर रही हंै। इसके साथ ही दुल्हन पायल का भी बाजार में खासा क्रेज है। आजकल की गल्र्स कट स्टोन पायल भी अधिक खरीद रही हैं। आसपास के जिलों के लोग विशेष रूप से रत्न गढ़ पायल लेने यहां पर आते हंै। धार चूला से तमाम लोग विशेष रूप से चांद धार खरीदने आते हंै। हर डिजाइन की ज्वेलरी उपलब्ध
हमारे यहां हर डिजाइन की ज्वेलरी उपलब्ध है। उत्तरांचल के लोग भी आभूषण लेने आते हैं। ऑडर देकर कस्टमर अपनी पसंद के डिजायन बनवाते हैं। फेस्टिव सीजन में हम ग्राहकों को उचित डिस्काउंट भी देते हंै।
राजकुमार अग्रवाल, प्रेसिडेंट, बरेली सर्राफ एसोसिएशन
फेस्टिव सीजन के लिए शोरूम पर कस्टमर्स के लिए कई वैरायटी उपलब्ध हैं। साउथ इंडियन और नेट वर्क की ज्वेलरी की डिमांड बढ़ी है। कस्टमर्स के लिए गोल्ड पर मेकिंग चार्ज में 25 परसेंट के साथ ही डायमंड पर भी फ्लैट 25 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
रजत गोयल, मैनेजर, तनिष्क शोरूम
ज्वेलरी मार्केट फेस्टिव सीजन के लिए तैयार है। इस समय लाइट वेट ज्वेलरी के साथ डायमंड के आभूषण अधिक पसंद किए जा रहे हैं। महिलाएं खासकर ईयर रिंग, फिंगर रिंग और पायल आदि बहुत पंसद कर रही हैं। दीपावली के लिए भी अब शॉपिंग शुरू हो गई है।
संजीव औतार अग्रवाल, लाला मुरारी लाल, श्रीराम ज्वेलर्स