23 से रंगमंच के सूरमाओं की शहर में दस्तक
- 23 जनवरी से होगा सिटी में 8वें विंडरमेयर थिएटर फेस्ट का शुभारंभ
- रंगमंच के बेहतरीन कलाकारों और निर्देशकों का शहर में रहेगा जमावड़ा BAREILLY: सिटी में थिएटर के शौकीनों को एक बार फिर अपना दीवाना बनाने के लिए रंगमंच के कलाकारों ने दस्तक दे दी है। ख्फ् जनवरी को दयादृष्टि रंगविनायक 9वें विंडरमेयर थिएटर फेस्ट का आगाज कर रहा है। जहां देश के अलग-अलग कोनों से आए फेमस आर्टिस्ट और रंगमंच के पुरोधा स्टेज पर अपनी बेजोड़ अदाकारी से थिएटर लवर्स को बांधें रखेंगे। ख्फ् जनवरी को 9वें थिएटर फेस्ट का शुभारंभ होगा। थिएटर फेस्ट में ख्फ् से फ्क् जनवरी तक कुल क्0 प्ले परफार्म किए जाएंगे। यहां थिएटर जगत और सिने जगत के एक्टर कुमुद मिश्रा समेत रंगमंच के जाने माने और पद्म विभूषण से सम्मानित डायरेक्टर और एक्टर अपनी परफार्मेस देंगे। यह रहेगा कार्यक्रम शेड्यूलडेट प्ले ग्रुप डायरेक्टर
ख्फ् जनवरी ऑफ माईस एंड मेन रंगविनायक रंगमंडल, बरेली हेमा सिंह ख्ब् जनवरी कौमुदी इंडियन एंसेंबल, बंगलुरु अभिषेक मजूमदार ख्भ् जनवरी दि लाइसेंस दि कंपनी, चंडीगढ़ नीलम मान सिंह ख्म् जनवरी शक्कर के पांच दाने अरण्या, मुंबई मानव कौल ए वूमेन एलोन पदतिक, कोलकाता महमूद आलमख्7 जनवरी क्या तुम मुझसे प्यार करते हो पदतिक कोलकाता विनय शर्मा
ख्8 जनवरी अग्नि और बरखा श्री राम सेंटर फॉर परफार्मिग आर्ट, नई दिल्ली केएस राजेंद्रन ख्9 जनवरी बगिया बांछा राम की श्री राम सेंटर फॉर परफार्मिग आर्ट, नई दिल्ली बहरूल इस्लाम फ्0 जनवरी मैडबेथ थिएटर एक्ट, मुंबई रूपेश टुली प्रतिबिम्ब अभिमंच कला केंद्र, लखनऊ फ्क् जनवरी तुक्के पे तुक्का रंग विदूषक, भोपाल बंशी कौल